Page Loader
राहुल गांधी का प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना, बोले- मणिपुर जल रहा और प्रधानमंत्री मजाक कर रहे
राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर जल रहा और प्रधानमंत्री मजाक कर रहे

राहुल गांधी का प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना, बोले- मणिपुर जल रहा और प्रधानमंत्री मजाक कर रहे

लेखन गजेंद्र
Aug 11, 2023
04:24 pm

क्या है खबर?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब पर शुक्रवार को निशाना साधा और उन पर गंभीर मुद्दे का मजाक बनाने का आरोप लगाया। राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "कल प्रधानमंत्री ने 2 घंटे 13 म‍िनट का भाषण द‍िया। इसमें से स‍िर्फ 2 म‍िनट उन्‍होंने मण‍िपुर की बात की। मण‍िपुर में महीनों से आग लगी है, लोग मारे जा रहे हैं, बलात्‍कार हो रहे हैं, बच्‍चों को मारा जा रहा है।"

बयान

हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता- राहुल

राहुल ने आगे कहा, "प्रधानमंत्री हंस-हंसकर बात कर रहे थे। मजाक कर रहे थे। ये ह‍िंदुस्‍तान के प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता।" उन्होंने कहा, "जब मैंने कल प्रधानमंत्री को संसद में हंसते हुए, मजाक उड़ाते हुए देखा, मैं समझ नहीं पा रहा था कि हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री ऐसा कैसे बोल सकता है? क्या प्रधानमंत्री को ये पता नहीं है कि हमारे देश में क्या हो रहा है? प्रधानमंत्री मणिपुर की आग को बुझाना नहीं चाहते हैं। यही सच्चाई है।"

ट्विटर पोस्ट

सुनिए क्या बोले राहुल गांधी