
तेलंगाना चुनाव: भाजपा ने की 52 उम्मीदवारों की घोषणा, राजा सिंह को भी मिला टिकट
क्या है खबर?
तेलंगाना में चुनाव के लिए रविवार को भाजपा ने अपने 52 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी।
उम्मीदवारों की घोषणा से पहले भाजपा ने अपने विधायक टी राजा सिंह का निलंबन भी रद्द कर दिया और उन्हें गौशमहल निर्वाचन क्षेत्र से उतारा गया है, जबकि तेलंगाना भाजपा के पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार बंदी को करीमनगर निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिया गया है।
आइए जानते हैं कि इस पहली सूची में किन-किन उम्मीदवारों के नाम हैं।
सीट
भाजपा की पहली सूची में 3 सासंदों के नाम शामिल
भाजपा की तेलंगाना चुनाव की पहली सूची में बंदी समेत 3 सांसद के नाम शामिल हैं।
इस बार निजामाबाद के सांसद अरविंद धर्मापुरी कोराटला विधानसभा क्षेत्र और आदिलाबाद के सांसद सोयम बाबू राव को बोआथ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।
तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) से भाजपा में आए पूर्व मंत्री इटाला राजेंद्र को हुजूराबाद और गजवेल सहित दो निर्वाचन क्षेत्रों के टिकट दिया गया है। वह गजेवल सीट पर BRS प्रमुख के चंद्रशेखर राव से मुकाबला करेंगे।
ट्विटर पोस्ट
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने जारी की सूची
The Central Election Committee of the Bharatiya Janata Party has decided the following names for the ensuing General Elections to the Legislative Assembly of Telangana. pic.twitter.com/dnadYpuiYa
— BJP (@BJP4India) October 22, 2023
सूची
पहली सूची में 12 महिला उम्मीदवारों का नाम शामिल
भाजपा ने तेलंगाना चुनाव की पहली सूची में 12 महिला उम्मीदवारों को जगह दी है।
इनमें डॉ बोगा श्रावणी को जगतियाल, कंडूला संध्या रानी को रामागुंडम, बोडिगा शोभा को चोपाडांडी और रानी रुद्रमा रेड्डी को सिरसिला निवार्चन क्षेत्र से टिकट दिया गया है।
इसके अलावा अमरजुला श्रीदेवी, टी अरुणा तारा, अन्नपूर्णम्मा अलेटी, मेघा रानी, कंकनाला निवेदिता रेड्डी, भुक्या संगीता, राव पद्मा और चंदूपटला कीर्ति रेड्डी को भी अलग-अलग विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है।
निलंबन
तेलंगाना चुनाव से पहले विधायक राजा सिंह का निलंबन किया रद्द
तेलंगाना चुनाव से पहले रविवार को भाजपा ने विधायक राजा सिंह के निलंबन को रद्द कर दिया।
भाजपा ने अपने बयान में कहा कि राजा सिंह से उनके एक बयान को लेकर स्पष्टीकरण मांगा था और उनके स्पष्टीकरण को देखते हुए उनका निलंबन रद्द किया जाता है।।
बता दें कि भाजपा विधायक टी राजा ने पैंगबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद भाजपा उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था।
15
BRS और कांग्रेस भी कर चुकी है उम्मीदवारों की घोषणा
तेलंगाना में सत्तारूढ़ BRS ने अगस्त में राज्य की कुल 119 विधानसभा सीटों में से 115 के लिए उम्मीदवार जारी की थी, जबकि 15 अक्टूबर को पार्टी अपना चुनावी घोषणा-पत्र भी जारी कर चुकी है।
विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी तेलंगाना चुनाव के लिए 15 अक्टूबर को अपने 55 उम्मीदवारों की घोषणा की थी।
तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होना है, जबकि चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को घोषित होंगे।
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
पिछले तेलंगाना चुनाव में कांग्रेस, तेलंगाना जन समिति, तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने महागठबंधन था, लेकिन यह तेलंगाना राष्ट्र समिति (अब BRS) को हराने में असफल रहे।
मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने एक खास रणनीति के तहत 2018 में विधानसभा चुनाव 9 महीने पहले करा दिए थे।
इस चुनाव में उनकी पार्टी ने 88, कांग्रेस ने 19, AIMIM ने 7 और TDP ने 2 और भाजपा ने महज एक सीट जीती थी।