बीमारी का संकेत देती हैं बालों की ये 5 स्थितियां, भूल से भी न करें नजरअंदाज
बाल सिर्फ चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि सेहत के बारे में भी बहुत कुछ बता सकते हैं। ये अपनी स्थितियों के जरिए हमारे स्वास्थ्य का हाल बता सकते हैं। आपके बाल आयरन की कमी से लेकर थायराइड तक, कई स्वास्थ्य समस्याओं के शुरुआती चेतावनी संकेत दे सकते हैं। आइए आज हम आपको बताते हैं कि बालों की कौन सी स्थिति किस बीमारी की ओर इशारा करती है।
पतले बाल
गले में तितली के आकार की थायराइड नामक ग्रंथि होती है, जो हार्मोन पैदा करती है। ये शरीर के ऊर्जा इस्तेमाल को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। हालांकि, जब थायराइड हार्मोन का स्तर बहुत कम होने लगता है तो इसका प्रभाव बालों पर भी पड़ता है और उनके पतले होने की संभावना बढ़ जाती है। पर्याप्त थायराइड हार्मोन का उत्पादन न होने की वजह से शरीर में कमजोरी भी आ सकती है।
बालों का सफेद होना
समय से पहले बाल सफेद होने लगें तो ये इस बात की ओर इशारा करते हैं कि आप ज्यादा तनाव में हैं या फिर आप मेटाबॉलिज्म या लिवर से जुड़ी गंभीर परेशानियों से घिरने वाले हैं। बेहतर होगा अगर आप जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें, ताकि समय रहते मेटाबॉलिज्म और लिवर के स्वास्थ्य का पता लग सके और अगर किसी बीमारी का शुरुआती चरण है तो उसके इलाज की ओर कदम बढ़ा सकें।
डैंड्रफ
त्वचा संबंधित समस्याओं जैसे सोरायसिस के कारण होने वाली खुजली सिर की त्वचा को पपड़ीदार बना देती है और इससे डैंड्रफ होना आम है। हालांकि, अगर कई उपायों को अपनाने के बाद भी सिर से डैंड्रफ न जाए और सिर की त्वचा रूखी, लाल या सफेद दागों वाली लगे तो तुरंत त्वचा रोग विशेषज्ञ से मिलें। इसका कारण यह है कि सिर में डैंड्रफ होना गंभीर त्वचा संबंधी समस्याओं का संकेत भी हो सकता है।
बालों का झड़ना
मौसम में परिवर्तन की तरह बालों के बढ़ने और झड़ने का भी प्राकृतिक चक्र होता है, लेकिन जब आप सामान्य से अधिक बालों का झड़ना नोटिस करें तो यह कुछ अधिक गंभीर समस्या होने का संकेत हो सकता है। यह एनीमिया बीमारी का संकेत भी हो सकता है, जो खून में आयरन की कमी के कारण होती है। इसके अतिरिक्त कैंसर के मुख्य लक्षणों में भी बालों का झड़ना शामिल है।
बालों का बढ़ना
पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम (PCOS) (PCOS) की स्थिति में महिला की पीठ और चेहरे पर काफी ज्यादा बाल उगने लगते हैं। PCOS एक ऐसी स्थिति है, जो महिलाओं में हार्मोन असंतुलन के कारण उत्पन्न हो सकती है। PCOS से ग्रस्त महिला के शरीर में पुरुष हार्मोन एण्ड्रोजन का स्तर जरूरत से ज्यादा हो जाता है और अंडाशय पर सिस्ट बनने लगते हैं, जिससे बाल बढ़ने समेत कई समस्याएं होने लगती हैं।