ग्रेसी बालों की समस्या से परेशान हैं तो इन टिप्स की मदद से पाएं इनसे छुटकारा
बिगड़ी जीवनशैली और बालों का सही से ध्यान न रखने की वजह से बालों से जुड़ी समस्याएं आम होती जा रही हैं और इनमें इनके ग्रेसी होने की समस्या भी शामिल है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, हालांकि अगर आप चाहें तो कुछ टिप्स को फॉलो करके भी इस समस्या से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं। चलिए आपको ऐसी ही कुछ टिप्स बताते हैं।
बालों को धोते समय इन बातों पर दें ध्यान
अगर बालों को धोते समय सही तरीका अपनाया जाए तो बहुत कम समय में आप ग्रेसी बालों की समस्या से राहत पा सकते हैं। बाल धोते समय आपको दो चीजों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। पहला बालों को रोजाना शैंपू न करें क्योंकि इससे बाल उन्हें पोषण देने वाले प्राकृतिक तेल का उत्पादन नहीं कर पाते। दूसरा बालों को गर्म पानी से धोने से बचें क्योंकि गर्म पानी बालों को कई समस्याओं का शिकार बना सकता है।
सिलिकॉन युक्त हेयर केयर प्रोडक्ट्स का न करें इस्तेमाल
बाजार में ऐसे कई हेयर केयर प्रोडक्ट्स हैं जो सिलिकॉन युक्त होते हैं। ये प्रोडक्ट्स न सिर्फ बालों को ग्रेसी कर सकते हैं, बल्कि बालों की अन्य कई समस्याओं का कारण भी बन सकते हैं। अगर आप इनकी जगह प्राकृतिक तत्वों से भरपूर प्रोडक्ट्स जैसे कि पेपरमिंट ऑयल, एलोवेरा या जैतून युक्त प्रोडक्ट्स और नेचुरल ट्रीटमेंट आदि का इस्तेमाल करते हैं तो बालों को आसानी से खूबसूरत बनाया जा सकता है।
बालों को प्राकृतिक रूप से सुखाएं
बालों को प्राकृतिक रूप से सुखाना बेहद अच्छा माना जाता है। बालों को धोने के बाद इन्हें तौलिये में लपेट लें और फिर कुछ देर बाद इन्हें खुला छोड़ दें। दरअसल, हेयर ड्रायर आदि के इस्तेमाल से बालों की सतह को नुकसान पहुंचता है और इससे बाल ग्रेसी और कमजोर हो सकते हैं। इसलिए बालों को प्राकृतिक रूप से ही सुखाना चाहिए। इससे बाल न तो टूटते हैं और न ही ग्रेसी होते हैं।
ड्राई शैंपू का इस्तेमाल
जब कभी आपको अपने बाल ज्यादा ग्रेसी नजर आएं और आपके पास उन्हें धोने का समय नहीं हो तो ऐसे में ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करना एक अच्छा विचार हो सकता है। अगर आपके पास ड्राई शैंपू नहीं है तो थोड़ा सा बेबी पाउडर लेकर इसे अपने बालों की जड़ों में लगाएं। इससे तुरंत ही बालों से ग्रेसी खत्म हो जाएगी। हालांकि इस ट्रिक को सिर्फ उस समय इस्तेमाल करें जब आपके पास समय न हो।