Page Loader
घर पर नए साल की पार्टी ऑर्गनाइज कर रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान

घर पर नए साल की पार्टी ऑर्गनाइज कर रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान

लेखन अंजली
Dec 31, 2020
04:56 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के इस दौर में घूमने से लेकर खास मौकों का आनंद लेने तक सब कुछ सुरक्षा को ध्यान में रखकर प्लान किया जा रहा है। उदाहरण के लिए पहले नए साल के मौके पर ज्यादातर लोग पार्टी ऑर्गनाइज करते थे और खुलकर एन्जॉय करते थे, लेकिन अब लोग घर पर ही पार्टी ऑर्गनाइज करने का प्लान बना रहे हैं। अगर आप भी घर पर पार्टी ऑर्गनाइज कर रहे हैं तो आपको इन बातों पर खास ध्यान देना चाहिए।

#1

कम लोगों के साथ करें पार्टी

अगर आप हर साल पार्टी ऑर्गनाइज करके कई लोगों के साथ नए साल का जश्न मनाते हैं तो इस बार ऐसा न करके सिर्फ अपने परिवार के लोगों के साथ ही घर पर पार्टी एन्जॉय करें। हालांकि अगर आप घर पर अकेले रहते हैं तो आप अपने कुछ खास दोस्तों के साथ पार्टी कर सकते हैं। आप चाहें तो मैसेज आदि करके अपने दोस्तों के साथ पार्टी थीम, लोकेशन और टाइमिंग आदि शेयर कर सकते हैं।

#2

घर की सजावट के लिए फॉलो करें सिंपल आइडियाज

नए साल के मौके पर घर की सजावट में अधिक पैसे खर्च करने की बजाय सिंपल आइडियाज फॉलो करें क्योंकि अधिक सजावट करने से अगले दिन गंदगी को समेटना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इसलिए जितना हो सके, घर की सजावट को उतना सिंपल रखें ताकि आप अकेले घर की सफाई कर सकें। सिंपल सजावट के लिए आप चाहें तो गुब्बारे, मोमबत्ती या फिर फेयरी लाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

#3

हाइजीन का रखें ध्यान

घर पर पार्टी ऑर्गनाइज करते समय आपके लिए हाइजीन का खास ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है, इसलिए खाने से लेकर सैनिटाइजर तक सब कुछ सुरक्षा को ध्यान में रखकर व्यवस्थित करें। बाहर से आने वाले लोगों के लिए मास्क और ग्लव्स जैसी चीजें अनिवार्य होने की बात इनविटेशन में ही लिख दें ताकि आपके मेहमान इसे फॉलो कर सकें। वहीं बाहर से खाना मंगवाने की बजाय खाना खुद बनाएं और अपने मेहमानों को परोसें।

#4

पार्टी को ऐसे बनाएं मजेदार

ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नही है कि रेस्टोरेंट या फिर महंगी जगहों पर ही पार्टी ऑर्गनाइज करना मजेदार हो सकता है और आप चाहें तो घर पर भी एक शानदार पार्टी होस्ट कर सकते हैं। इसके लिए एक लिस्ट तैयार करें जिसमें डांस, सिगिंग, फन गेम और ग्लैमर सब कुछ शामिल हो। अगर आप छोटी-छोटी चीजों को अपनी पार्टी में शामिल करेंगे तो यकीनन इससे न सिर्फ पार्टी मजेदार बल्कि यादगार भी बनेगी।