होली पर रंग खेलते वक्त इन 5 टिप्स के जरिए करें अपनी आंखों की सुरक्षा
होली रंगों का त्योहार है, जो अपने साथ खुशहाली और एकता की भावना लेकर आता है। इस साल यह पर्व 25 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन सभी लोग मिलकर गुलाल और रंगों में सराबोर होते हैं और आपसी रंजिशों को भुलाकर गले मिलते हैं। चारों तरफ उड़ते गुलाल हमारी आंखों में जा सकते हैं, जो परेशानी का कारण बन सकते हैं। ऐसे में रंग खेलते वक्त आप आंखों की सुरक्षा के लिए ये टिप्स अपना सकते हैं।
चश्मा पहनकर रखें
अपने परिवार और दोस्तों के साथ होली खेलते वक्त आंखों को रंगों से बचाने के लिए चश्मे पहनकर रखें। ये आपकी आंखों को रंगों के सीधे संपर्क से बचाएंगे, जिससे आपको जलन या परेशानी नहीं महसूस होगी। साथ ही चश्मा पहनने से आप अपनी आंखों को तेज धूप के प्रकोप से भी बचा सकेंगे, लेकिन अगर आपकी आंखें कमजोर हैं तो होली के दिन डॉक्टर द्वारा दिया गया चश्मा न पहनें क्योंकि इसके टूटने का डर रहता है।
हाथों को अच्छी तरह धोएं
रंग खेलते वक्त हम अनजाने में अपनी आंखों पर हाथ लगा देते हैं, जिससे जलन होनी शुरू हो जाती है। अपनी आंखों को छूने से पहले सुनिश्चित करें कि आपके हाथ साफ हों। अपने हाथों को अच्छी तरह से धोने के लिए हल्के साबुन और पानी का उपयोग करें। इसके अलावा आप लिक्विड हैंड-वाश भी इस्तेमाल कर सकते हैं। होली के बाद त्वचा और बालों से रंग छुड़ाने के लिए अपनाएं ये टिप्स।
हर्बल रंगों से खेलें होली
होली पर बाजार में केमिकल युक्त रंग मिलते हैं, जिनका इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। रासायनिक रंगों की बजाय हर्बल रंगों का उपयोग करना अच्छा रहेगा। ये त्वचा के हानिकारक नहीं होते। अगर गलती से हर्बल रंग आंखों के अंदर चले भी जाएं तो आसानी से साफ हो जाते हैं और नुकसान नहीं पहुंचाते। हालांकि, सावधानी से ही होली खेलें क्योंकि हर्बल गुलाल में भी कुछ रसायन हो सकते हैं।
आंखों को पानी से धोएं
होली के त्योहार पर हम चाहे कितनी भी सावधानी क्यों न बरत लें, थोड़ा-बहुत रंग तो आंखों में चला ही जाता है। अगर रंग के कण आपकी आंखों में घुस जाएं तो तुरंत उन्हें साफ पानी से धो लें। अपनी आंखों को हल्के गुनगुने पानी से कई मिनटों तक धोएं, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि धूल या रंग के सभी कण निकल गए हैं। इन टिप्स के जरिए बच्चों के लिए होली को सुरक्षित बनाएं।
सुरक्षा के लिए लगाएं क्रीम
होली पर रंग खेलने से पहले अपनी आंखों के चारों ओर पेट्रोलियम जेली या कोई हल्की क्रीम की एक पतली परत लगाएं। यह आपकी आंखों की सुरक्षा करेगी। क्रीम लगाने से बिना किसी परेशानी के रंग और गुलाल को आंखों से साफ करने में बेहद आसानी होगी। यह आपकी त्वचा पर एक चिकनी परत बनाती है, जिससे रंग ज्यादातर उस परत पर ही रहेंगे और रोमछिद्रों में नहीं घुसेंगे। आप सुरक्षा के लिए सरसों का तेल भी लगा सकते हैं।