अरविंद केजरीवाल का ऐलान, होली के दिन देश के लिए ध्यान और पूजा करेंगे
क्या है खबर?
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि वह होली पर पूरा दिन देश के लिए ध्यान और पूजा करेंगे।
उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लोगों से आह्वान किया, "अगर आपको भी लगता है कि प्रधानमंत्री जी ठीक नहीं कर रहे, अगर आप भी देश की स्थिति को लेकर चिंतित हैं तो मेरी अपील है कि होली मनाने के बाद थोड़ा समय निकालकर देश के लिए भगवान की पूजा करें।"
बयान
देश को लूटने वाले शख्स को प्रधानमंत्री ने गले लगाया- केजरीवाल
केजरीवाल ने AAP नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को देशभक्त बताते हुए कहा, "एक शख्स ने सरकारी स्कूलों की काया पलटी और दूसरे ने मोहल्ला क्लीनिक दिए और दूसरी तरफ भारत की जनता का पैसा लूटने वाला और LIC का पैसा डुबोने वाला शख्स है। प्रधानमंत्री ने देशभक्तों को झूठे केस में जेल में डाल दिया और देश को लूटने वाले शख्स को गले लगा लिया। ऐसे में देश की स्थिति बहुत चिंताजनक है।"
ट्विटर पोस्ट
अरविंद केजरीवाल ने वीडियो जारी कर लोगों से अपील की
जिस देश के प्रधानमंत्री लोगों को अच्छी शिक्षा और अच्छा इलाज देने वालों को जेल में डालें और देश को लूटने वालों का साथ दें, उस देश की स्थिति बेहद चिंताजनक है। वहाँ आम लोगों के लिए काम करने वाला और उनकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं बचता। https://t.co/DXx5kFV6k2
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 7, 2023