वैलेंटाइन डे पर पुरुष अपनाएं ये फैशन टिप्स, डेट पर दिखेंगे सुंदर
क्या है खबर?
वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है। यह दिन प्यार और स्नेह को समर्पित होता है। इस दिन प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे के साथ मिलकर अपनी मोहब्बत का जश्न मनाते हैं।
इस दिन महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी खुद को शानदार दिखाने के लिए प्रयास करते हैं।
अगर आप अपनी वैलेंटाइन डेट पर अपनी प्रेमिका के लिए आकर्षक दिखना चाहते हैं तो इन फैशन टिप्स को अपनाएं।
#1
लाल रंग खूब जंचेगा
प्यार के इस त्योहार पर लाल रंग खास महत्त्व रखता है। लाल रंग के शेड वैलेंटाइन डे पर हर तरफ दिखाई देते हैं। यह रंग महिलाओं और पुरुषों के फैशन में भी देखने को मिलता है।
आप अपनी प्रेमिला का दिल जीतना चाहते हैं तो लाल रंग अपने कपड़ों में शामिल करें।
आप लाल रंग की शर्ट या हुडी पहन सकते हैं। अगर आपकी त्वचा सांवली है तो मेहरून या बरगंडी रंग की शर्ट आपके ऊपर खूब जंचेगी।
#2
आधुनिक तरह से पहनें पैंट सूट
पुरुषों के लिए पारंपरिक पैंट सूट कभी गलत चुनाव नहीं हो सकता। यह ऐसा पहनावा है, जो हर फंक्शन पर जंचता है। वैलेंटाइन के मौके पर भी आप क्लासिक सूट चुन सकते हैं।
आप इसमें एक मॉडर्न ट्विस्ट जोड़ें। बरगंडी या नेवी नीला जैसे गहरे शेड के स्लिम-फिट सूट पर विचार करेें। आप पैंट सूट के अंदर एक ग्राफिक टी शर्ट भी पहन सकते हैं।
इसके अलावा आप जींस के ऊपर भी शर्ट और ब्लेजर पहन सकते हैं।
#3
आजमाएं स्मार्ट-कैजुअल लुक
अगर आप किसी सामान्य डेट पर जा रहे हैं, तो वहां चटक रंग और फॉर्मल कपड़े सही नहीं लगेंगे। आप ऐसी जगहों पर कुछ कैजुअल पहनें। इस तरह के लुक को स्मार्ट कैजुअल कहते हैं।
आप बेल बॉटम या स्किन फिट जींस पहन सकते हैं। हल्की ठंड में आप पतला स्वेटर या हुडी चुन सकते हैं। एक हल्के रंग की शर्ट आपको स्टाइलिश लुक देगी।
इस तरह के कपड़े आपको आरामदायक और सुंदर दिखाते हैं।
#4
एक्सेसरीज न भूलें
आज के वक्त में न सिर्फ महिलाऐं बल्कि पुरुष भी एक्सेसरीज पहनते हैं।
पुरुषों की एक्सेसरीज बेहद चलन में हैं। इनमें शानदार घड़ी, लेदर बेल्ट और कफलिंक शामिल हैं।
इनके अलावा आप कड़ा या गले में चैन डाल सकते हैं। अंगूठियां भी आपके पूरे लुक में चार-चांद लगाने का काम कर सकती हैं।
अपने कपड़ों के साथ चुनी हुई एक्सेसरीज को आप लाल के शेड में रख सकते हैं। इससे ये वैलेंटाइन के लिए एकदम सटीक रहेंगी।
#5
पहनें शानदार जूते
हर तरह के कपड़ों के साथ सही जूतों का चुनाव भी जरूरी है। अगर आप सूट या फॉर्मल कपड़े पहन रहे हैं तो इनके साथ लेदर के जूते अच्छे दिखेंगी, वहीं कैजुअल ऑउटफिट पर स्नीकर, लोफर्स या क्रॉक्स पहन सकते हैं।
ध्यान रहे कि आप अपने कपड़ों के अनुसार ही जूतों के रंग भी चुनें। अगर आप लाल कपड़े पहन रहे हैं तो उसे फॉर्मल लुक देने के लिए काले या भूरे जूते पहनें।