LOADING...
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025: शुभमन गिल और हैरी ब्रूक चुने गए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज'
गिल ने बनाए सर्वाधिक रन (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025: शुभमन गिल और हैरी ब्रूक चुने गए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज'

Aug 04, 2025
06:22 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 आखिरकार 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई। ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट में भारत ने 6 रन से इंग्लैंड को हराया और सीरीज को ड्रॉ कराने में सफलता हासिल की। पहली बार इस सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे शुभमन गिल और इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया। आइए दोनों के आंकड़ों के बारे में जानते हैं।

गिल 

सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने बल्लेबाज रहे गिल 

भारतीय कप्तान गिल ने सीरीज में 5 मुकाबले खेले और इसकी 10 पारियों में 75.40 की उम्दा औसत के साथ 754 रन बनाने में सफल रहे। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 269 रन रहा। उन्होंने 4 शतक भी लगाए। उन्होंने हेडिंग्ले टेस्ट में 147 और 8, एजबेस्टन में 269 और 161, लॉर्ड्स में 16 और 6, ओल्ड ट्रैफर्ड में 12 और 103, ओवल में 21 और 11 रन के स्कोर किए।

ब्रूक 

शानदार रहा ब्रूक का प्रदर्शन

ब्रूक के लिए यह सीरीज शानदार रही। उन्होंने 5 मैचों की 9 पारियों में 53.44 की औसत के साथ 481 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 2 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए। दिलचस्प रूप से वह एक पारी में 99 रन बनाकर भी आउट हुए। वह इस सीरीज में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इंग्लैंड की ओर से उनसे ज्यादा रन सिर्फ जो रूट (537) ने बनाए।

ओवल टेस्ट 

इस तरह से जीती भारतीय टीम 

भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए। इंग्लैंड से गस एटकिंसन ने 5 विकेट लिए। जवाब में इंग्लैंड ने जैक क्रॉली (64) और हैरी ब्रूक (53) के अर्धशतकों की मदद से 247 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर पिछड़ने वाली भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल (118) के शतक की बदौलत 396 रन बनाए। आखिर में इंग्लैंड से रूट (105) और ब्रूक (111) ने शतकीय पारियां खेलीं, लेकिन पूरी टीम 367 रन पर सिमट गई।