LOADING...
सिद्धार्थ-कियारा ने साझा की हल्दी की अनदेखी तस्वीरें, होली की दी शुभकामनाएं
सिद्धार्थ-कियारा ने साझा की हल्दी की अनदेखी तस्वीरें (तस्वीर: इंस्टा/@kiaraaliaadvani)

सिद्धार्थ-कियारा ने साझा की हल्दी की अनदेखी तस्वीरें, होली की दी शुभकामनाएं

Mar 07, 2023
11:35 am

क्या है खबर?

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी पिछले महीने राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंधे हैं। 8 मार्च को दोनों एक साथ शादी के बाद अपनी पहली होली मनाने वाले हैं। इससे पहले कियारा-सिद्धार्थ ने अपने चाहनेवालों के बीच अपनी हल्दी रस्म की अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें दोनों एक-दूजे को हल्दी लगाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'मेरे और मेरे प्यार की तरफ से आपको होली की शुभकामनाएं।'

रिपोर्ट

कियारा-सिद्धार्थ ने की फिल्मों की शूटिंग शुरू

बता दें, 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में आयोजित एक भव्य शादी में कियारा-सिद्धार्थ ने 7 फेरे लिए थे और आज (7 मार्च) दोनों की शादी को एक महीना पूरा हो चुका है। शादी के तुरंत बाद कियारा-सिद्धार्थ अपनी-अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग के लिए लौट आए हैं। जहां एक ओर सिद्धार्थ अभिनेत्री दिशा पाटनी संग 'योद्धा' में नजर आएंगे, वहीं कियारा सुपरस्टार राम चरण के साथ 'RC15' में दिखाई देने वाली हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखें तस्वीरें