LOADING...
'गुडाचारी 2' की रिलीज तारीख का ऐलान, आमने-सामने दिखे इमरान हाशमी और अदिवी शेष 
'गुडाचारी 2' की रिलीज तारीख आई सामने (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@adivisesh)

'गुडाचारी 2' की रिलीज तारीख का ऐलान, आमने-सामने दिखे इमरान हाशमी और अदिवी शेष 

Aug 04, 2025
06:33 pm

क्या है खबर?

पिछले लंबे वक्त से अभिनेता अदिवी शेष अपनी आगामी पैन इंडिया फिल्म 'गुडाचारी 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह साल 2018 में आई स्पाई थ्रिलर फिल्म 'गुडाचारी' का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। दिलचस्प बात यह है कि 'गुडाचारी 2' में अदिवी की भिड़ंत इमरान हाशमी से होने वाली है। वामिका गब्बी और मधु शालिनी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। अब 'गुडाचारी 2' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है।

तारीख

अदिवी का दिखा धाकड़ अवतार

फिल्म से अदिवी की पहली झलक सामने आ गई है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिख रहा है। वह हाथ में बंदूक लिए एक्शन मोड में दिख रहे हैं। अदिवी ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'मैं अब तक चुप था, क्योंकि हम कुछ धमाकेदार बना रहे हैं। 6 देशों में शूटिंग, 23 सेट, 150 दिन, 5 भाषाओं में रिलीज। मेरी अब तक की सबसे बड़ी फिल्म।' 'गुडाचारी 2' को 1 मई, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए दूसरा पोस्टर