पुराने दस्तानों को फेंकने की बजाय इस तरह करें उनका दोबारा इस्तेमाल
आमतौर पर कड़कड़ाती ठंड से अपने हाथों को बचाने के लिए हर कोई दस्ताने पहनता है, लेकिन बार-बार पहनने और धोने के कारण ये अक्सर पुराने नजर आने लगते हैं और इस कारण उन्हें पहनने का मन नहीं करता। आप चाहें तो ऐसे पुराने दस्तानों को फेंकने की बजाय उनका कुछ यूनिक तरीकों से दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए फिर आज हम आपको बताते हैं कि पुराने दस्तानों को किन-किन तरीकों से दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है।
पिन कुशन बनाएं
अक्सर बहुत से लोग सुई-धागे का इस्तेमाल करके उन्हें यूं ही लापरवाही से इधर-उधर छोड़ देते हैं और इनसे किसी को चोट भी लग सकती है, खासतौर पर सुई से चोट लगने का खतरा ज्यादा रहता है। इससे बचने के लिए आप चाहें तो पुराने दस्तानों को बतौर पिन कुशन इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए दस्तानों के अंदर रूई भरकर उनकी सिलाई कर दें और फिर उनका पिन कुशन की तरह इस्तेमाल करें।
नया रूप दें
अगर आपके पास पुराने दस्तानों की कोई मनपसंद जोड़ी है और आप उन्हें फेंकना नहीं चाहते तो एक नया स्वरूप दें आप उन्हें दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। उदाहरण के लिए अक्सर दस्तानों की उंगलियों में छेद हो जाते हैं और फिर उन्हें पहनने में शर्म आती है। ऐसे में आप दस्तानों को ऊपर से काटकर बिना उंगलियों वाले दस्ताने तैयार कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहें तो बड़े दस्तानों से छोटे दस्ताने भी बना सकते हैं।
हैंड वार्मर बनाएं
अगर आप पुराने दस्तानों को पहनना नहीं चाहते तो आप उनका हैंड वार्मर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए दस्तानों की उंगलियों को काटकर इस हिस्से को सिल लें। अब थोड़े से चावल भूनें और उन्हें दस्ताने में डाल लें। चावल डालने के बाद दस्ताने पर दूसरी तरफ से भी सिलाई कर लें। अब इसे अपनी जेब में रखें और अपने हाथ का इसी जेब में डाल लें। यह आपके हाथों को कई घंटों तक गर्म रखेगा।
बच्चों के लिए खिलौने बनाएं
अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो आप पुराने दस्तानों से उनके लिए स्टफ टॉयज भी बना सकते हैं। आमतौर पर लोग बच्चों के लिए बाजार से महंगे-महंगे स्टफ टॉयज खरीदते हैं, लेकिन अगर आपके पास पुराने दस्ताने हैं तो आप उनसे कई तरह के स्टफ टॉयज बनाकर बच्चों को दे सकते हैं। टॉयज की आंख-नाक बनाने के लिए आप कलरफुल कपड़ों और बटन आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।