कांच के खाली जार को न समझें बेकार, इस तरह करें इसका दोबारा इस्तेमाल
अगर आपके पास कांच के खाली जार इकट्ठा हो गए हैं तो आपको उन्हें बेकार समझकर फेंकने की जरूरत नहीं है और इसकी बजाय आप अन्य कई कामों के लिए इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप थोड़ा हटकर सोचें तो कांच के इन खाली जारों की मदद से आप अपने घर को भी संवार सकती हैं। चलिए फिर आज आपको कांच के जारों को फिर से इस्तेमाल करने के ऐसे ही कुछ बेहतरीन तरीके बताते हैं।
बनाएं स्टेशनरी जार
अगर आपके घर में स्टेशनरी का सामान (पेन, पेंसिल और स्केल आदि) इधर-उधर रखा रहता है तो आप उसे व्यवस्थित करके रखने के लिए कांच के खाली जार का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए कांच के जार को सजाकर इसमें स्टेशनरी से जुड़े सामान डालें और फिर इसे स्टडी टेबल पर रख दें। यह देखने में भी बेहद खूबसूरत लगेगा और इससे स्टडी टेबल को व्यवस्थित करना भी आसान हो जाएगा।
बनाएं फूलदान
अगर आपको फूलों से प्यार है या आपको किसी से फूल मिले हैं और आपके पास कुछ ऐसा नहीं है जिसमें आप इन फूलों को कुछ दिनों के लिए ताजा रख सकें तो इसमें भी कांच के जार आपकी मदद सकते हैं। आप चाहें तो कांच के खाली जार में रंग-बिरंगे फूल डालकर इसे खिड़की पर फूलदान की तरह सजा सकते हैं। यकीनन इससे आपके घर की खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे।
पिन कुशन जार की तरह करें इस्तेमाल
आप चाहें तो कांच के खाली जार को कई छोटी-छोटी चीजों को व्यवस्थित करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। उदाहरण के लिए आप इसे पिन कुशन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं और इसमें छोटे-छोटे बटन आदि रख सकते हैं। इसके अलावा इस जार को लिड से कवर करने की बजाय इस पर छोटा सा कुशन लगाएं और ऐसा करने पर आप इसमें सुई भी आसानी से लगा सकेंगे।
बनाएं प्लांट जार
अगर आपको प्रकृति से प्यार है और आप अपने घर में कई छोटे पौधे लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आप कांच के खाली जार का इस्तेमाल कर सकते हैं। पहले खाली जार को अच्छी तरह से सजा लें और फिर इसमें पहले थोड़ी मिट्टी डालें। अंत में इसमें कोई छोटा सा पौधा लगा लें। अब इस पौधे वाले जार को आप अपने घर में जहां चाहें, वहां रख सकते हैं।