इन हैक्स की मदद से अपने होम ऑफिस को करें आसानी से व्यवस्थित
क्या है खबर?
लॉकडाउन के कारण कुछ महीने से ज्यादातर नौकरीपेशा लोग घर से ही अपने ऑफिस का काम कर रहे हैं।
ऐसे में घर पर लंबे वक्त तक काम करने के लिए जरूरी है कि आपका अपना एक अलग होम ऑफिस हो। लेकिन इससे भी ज्यादा जरूरी है कि होम ऑफिस को अच्छे से व्यवस्थित किया जाए।
आइए जानें कुछ हैक्स जिससे आपको अपने घर में मौजूद छोटे से ऑफिस को व्यवस्थित रखने में काफी आसानी होगी।
#1
तारों को न बनने दें अपने लिए मुसीबत
आमतौर पर होम ऑफिस के दौरान काम करते हुए लैपटॉप चार्जर से लेकर मोबाइल चार्जर तक कई तरह की तारें फैली रहती हैं।
इतना ही नहीं इन तारों की वजह से कई बार चोट लगने का भी डर रहता है।
ऐसे में आप उन तारों को बाइंडर क्लिप की मदद से व्यवस्थित करके उन्हें अपनी टेबल के साइड में लगा सकते हैं।
इसके अलावा अगर सारी तारें एक जैसी हैं तो आप उनकी लेबलिंग करें।
#2
होम ऑफिस के लिए बनाएं डेस्क आर्गेनाइजर
लॉकडाउन के कारण अगर आप वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं और आपने घर पर होम ऑफिस बनाया हुआ है तो उसे सही से व्यवस्थित करने के लिए आप डेस्क आर्गेनाइजर का इस्तेमाल जरूर करें।
इस डेस्क आर्गेनाइजर की मदद से पेन से लेकर फोन तक को बेहद आसानी से संभालकर रखा जा सकता है।
यह एक ऐसा हैक है जिसकी मदद से होम ऑफिस को आसानी से व्यवस्थित किया जा सकता है।
#3
होम ऑफिस व्यवस्थित करने के लिए बनाएं फ्लोटिंग शेल्फ
अगर आपके होम ऑफिस की जगह काफी कम है और सामान रखने की जगह नहीं बचती तो ऐसे में यह हैक आपके बड़े काम आ सकता है।
इसके लिए आप अपने डेस्क के ऊपर एक फ्लोटिंग शेल्फ बनाएं और फिर इसके ऊपर आप प्रिंटर से लेकर अपने काम की जरूरी फाइलें और डायरी आदि रख सकते हैं।
इस तरह आपके लिए अपने होम ऑफिस को व्यवस्थित करना काफी आसान होगा।
#4
होम ऑफिस को स्पाइस रैक की मदद से बनाएं बेहतरीन
आपको सुनने में ये शायद अजीब लगे लेकिन स्पाइस रैक सिर्फ किचन ही नहीं बल्कि आपके होम ऑफिस को भी व्यवस्थित करने के काम आ सकता है।
आप इसकी मदद से ऑफिस के छोटे-मोटे सामानों जैसे पुशपिन्स, पेन और पेपर क्लिप आदि को आसानी से संभालकर रख सकते हैं।
साफ कहें तो इससे आपके ऑफिस का सामान इधर-उधर नहीं फैलेगा और आपको जब भी इनकी जरूरत होगी आप आसानी से इनका इस्तेमाल कर पाएंगे।