जब सिंक हो जाए ब्लॉक तो ये आसान टिप्स आ सकते हैं आपके काम
सबसे ज्यादा मुश्किल तब होती है जब अचानक से घर की कोई चीज खराब हो जाती है, जैसे किचन या बाथरूम सिंक ड्रेनेज बंद हो जाना। उसमें से पानी नीचे नहीं जाता और पूरी सिंक गंदे पानी से भर जाती है। इतना ही नहीं, ड्रेनेज ब्लॉकेज की वजह से कितनी बार फ्लोर पर भी पानी भर जाता है। अगर आप अकसर ऐसी स्थिति में फंस जाते हैं तो ये टिप्स आपकी समस्या को बहुत हद तक खत्म कर सकते हैं।
बेकिंग सोड़ा और नमक का मिश्रण हो सकता है आपके लिए समाधान
सबसे पहले तेज गर्म पानी को सिंक में डालें। इसके बाद आधा कप बेकिंग सोडा के साथ एक चौथाई कप नमक मिलाकर सिंक के छेद में डाल दीजिए। अब एक कप गर्म विनेगर को सिंक में उड़ेलकर तुरंत सिंक के छेद को स्टॉपर या किसी कपड़े से बंद कर दीजिए। 25-30 मिनट बाद स्टॉपर हटाकर गर्म पानी डाल दें। इससे आपका सिंक न सिर्फ जल्द खुल जाएगा बल्कि अंदर की तरफ से चकाचक भी हो जाएगा।
कॉस्टिक सोडा करेगा आपकी काफी मदद
कॉस्टिक सोडा एक तरह का लिक्विड केमिकल होता है जिसका इस्तेमाल आप सिंक को खोलने के लिए कर सकते हैं। बस इसके लिए एक बाल्टी में तकरीबन तीन-चार लीटर पानी के साथ 750 ml कॉस्टिक सोडा को किसी डंडी की मदद से मिला दीजिए। इसके बाद मिश्रम को ऐसे ही छोड़ दें। जैसे ही आपको यह थोड़ा झागदार दिखे इसको उठाकर सिंक में डाल दीजिए। तकरीबन 20 मिनट के लिए इसको ऐसे ही छोड़कर सिंक में गर्म पानी डाल दें।
बेकिंग सोडा और सिरके के मिश्रण का करें इस्तेमाल
एक कप को एक तिहाई सिरके और बेकिंग सोडा से भरकर अच्छे से मिला लें। अब इसे तुरंत ही सिंक में डाल दें। ध्यान रखें कि मिश्रण को घोलने के बाद डालने में देर नहीं करना है क्योंकि यह मिश्रण तभी असरदार सिद्ध होगा और सिंक की सारी गंदगी जल्द निकल जाएगी। ऐसा रात के समय करें ताकि सारी रात मिश्रण नाली में पड़ा रहें और गंदगी धीरे-धीरे साफ हो जाएं। फिर सुबह उठकर सिंक में गर्म पानी डाल दें।
हैंगर का करें इस तरह से इस्तेमाल
आमतैर पर आपने हैंगर का इस्तेमाल कपड़ों के लिए किया होगा। लेकिन अगर अचानक अगर आपका सामना सिंक ब्लॉकेज से हो जाए तो आप इसके लिए भी हैंगर का इस्तेमाल कर सकते हैं। बस इसके लिए एक हैंगर को खोलकर प्लास की मदद से सीधा कर लें। फिर उसके एक सिरे को मोड़कर कर हैंडल जैसा बना लीजिए। अब आप इससे सिंक के पाइप में फंसी गंद को धलेकना शुरू कीजिए। बाद में तेज गर्म पानी डालकर छोड़ दें।