सूरजकुंड में लगा शानदार अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला, जानिए क्या-क्या है खास
हर साल की तरह इस साल भी हरियाणा के फरीदाबाद स्थित सूरजकुंड में 36वां अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला 3 फरवरी से लगा हुआ है, जो 19 फरवरी तक चलेगा। हरियाणा पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित यह मेला दुनियाभर के कलाकारों को अपने कौशल और संस्कृतियों को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। यह मेला रोजाना सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर रात 8:30 बजे तक चलेगा। आइए आज इस मेले से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें जानते हैं।
सूरजकुंड मेले की शुरूआत कब से हुई?
हरियाणा पर्यटन विभाग ने साल 1987 में सूरजकुंड मेले का आयोजन किया था और तब से यह हर साल इन्हीं दिनों में लगता है। इस मेले का मुख्य उद्देश्य भारत में पर्यटन के साथ-साथ अद्भुत और लुप्त हो रही कलाओं को बढ़ावा देना है। इस मेले में आकर आप हस्तनिर्मित वस्तुएं खरीदने और पारंपरिक लोक नृत्य से लेकर तरह-तरह के कार्यक्रमों और लजीज व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं।
इस बार के सूरजकुंड मेले की थीम
इस बार मेले की थीम 'नॉर्थ ईस्ट रीजन' रखी गई है और इसके लिए देश के आठ राज्य असम, अरूणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड और सिक्किम सहभागी होंगे। इसके साथ मेले में शंघाई सहयोग संगठन (SCO)से जुड़े कई देश भी सहभागी बनेंगे। मेले की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें पहली बार 45 देशों से विदेशी कलाकार हिस्सा लेंगे। बता दें कि पिछले साल इस मेले का 'थीम स्टेट' जम्मू और कश्मीर और 'भागीदार राष्ट्र' उज्बेकिस्तान था।
सूरजकुंड मेले में कैसे पहुंचे?
हवाई मार्ग: सूरजकुंड दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगभग 35 मिनट और पालम हवाई अड्डे से 25 किलोमीटर दूर है। रेल मार्ग: सूरजकुंड का निकटतम रेलवे स्टेशन नई दिल्ली है। सूरजकुंड जाने के लिए आप टैक्सी या दिल्ली मेट्रो ले सकते हैं। मेट्रो मार्ग: अगर आप दिल्ली मेट्रों को चुनते हैं तो मेले का निकटतम मेट्रो स्टेशन बदरपुर है। सड़क मार्ग: दिल्ली से सूरजकुंड मेले की ड्राइविंग दूरी 42 किलोमीटर है।
सूरजकुंड मेले की टिकट की कीमत
कार्य दिवस (वीकडे) पर मेले की कीमत 120 रुपये प्रति व्यक्ति है, जबकि सप्ताहांत (वीकेंड) पर टिकट की कीमत 180 रुपये प्रति व्यक्ति है। टिकट खरीदने के लिए surajkundmelaauthority.com पर जाएं। वैध आईडी कार्ड वाले स्कूल और कॉलेज के छात्रों को सप्ताह के दौरान टिकट की कीमत पर 50 प्रतिशत की छूट मिल सकती है। इसी तरह विकलांग लोगों और वरिष्ठ नागरिकों को भी टिकट की कीमत पर 50 प्रतिशत की छूट मिलती है।