
प्रधानमंत्री ने दिया पुलिस के लिए एक समान वर्दी का विचार, कहा- इस पर विचार करें
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर की पुलिस के लिए एक समान वर्दी का विचार दिया है।
आंतरिक सुरक्षा पर गृह मंत्रालय के चिंतन शिवर को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने 'वन नेशन, वन यूनिफॉर्म फॉर पुलिस' पर बात की।
उन्होंने कहा, "यह सिर्फ एक विचार है। मैं इसे आप पर थोपने का प्रयास नहीं कर रहा। इस पर विचार करें। यह हो सकता है। यह 5, 50 और 100 सालों में हो सकता है। इस पर विचार करें।"
बयान
पुलिस की अच्छी छवि होना बहुत जरूरी- मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके हिसाब से देशभर में पुलिस की पहचान एक समान होनी चाहिए। पुलिस की अच्छी छवि बनाए रखना बहुत जरूरी है और इसकी खामियों को दूर किया जाना चाहिए।
उन्होंने सुझाव दिया कि पुलिस और खुफिया एजेंसियों को दक्षता, बेहतर परिणाम और आम लोगों की सुरक्षा के लिए एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करना चाहिए।
उन्होंने राज्यों को भी एक-दूसरे के अच्छे कामों से सीखने का सुझाव दिया है।
बयान
राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों के बीच समन्वय जरूरी- मोदी
अपराध और अपराधियों से निपटने के लिए राज्यों के बीच सहयोग की अपील करते हुए मोदी ने कहा कि कानून-व्यवस्था अब केवल एक राज्य तक सीमित नहीं है। अपराध अब अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय हो रहा है। तकनीक की मदद से अपराधी अब सीमाओं से पार बैठकर अपराध कर सकते हैं। ऐसे में राज्यों और केंद्र सरकार की एजेंसियों के बीच समन्वय जरूरी है।
उन्होंने राज्यों से पुराने कानूनों की समीक्षा कर उन्हें संशोधित करने का सुझाव दिया।
बयान
मोदी बोले- तकनीक के दौर में अपराधियों से 10 कदम आगे रहने की जरूरत
अपराध पर नजर रखने में तकनीक के महत्व पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "हम 5G के युग में पहुंच गए हैं और इसके साथ ही फेशियल रिकग्नेशन टेक्नोलॉजी, ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्नेशन टेक्नोलॉजी, ड्रोन और CCTV टेक्नोलॉजी में बहुत सुधार होगा। हमें अपराधियों से 10 कदम आगे होना होगा।"
उन्होंने आगे कहा कि साइबर क्राइम की बात हो या ड्रोन के जरिये हथियारों की तस्करी, लगातार ऐसे अपराधों को रोकने के लिए काम करने की जरूरत होगी।
बयान
"टेक्नोलॉजी चुनते समय बजट न देखें राज्य"
प्रधानमंत्री ने राज्यों से कहा कि टेक्नोलॉजी का चयन करते समय बजट की तरफ न देखें क्योंकि आज टेक्नोलॉजी में किया गया निवेश आने वाले समय में पैसे की बचत करेगा।
जानकारी
पुलिसबलों से नहीं मिला एक वर्दी के विचार को समर्थन
प्रधानमंत्री ने पुलिसबलों के बीच एक वर्दी का विचार पेश किया है, लेकिन इसे खास समर्थन नहीं मिला है। पुलिसबलों का कहना है कि एक-दूसरे से अलग दिखने के लिए अंतर होना जरूरी है।
NDTV से बात करते हुए पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पूर्वोत्तर में ठंडा मौसम होता है, राजस्थान में तेज गर्मी पड़ती है और दक्षिण में नमी वाला मौसम रहता है। ऐसे में एक वर्दी कैसे काम कर सकती है।