Page Loader
दिवाली का लॉन्ग वीकेंड: मुबंई के नजदीक पड़ने वाली इन जगहों का करें रुख
दिवाली के लॉन्ग वीकेंड पर मुंबई के करीब पड़ने वाली इन जगहों पर घूमें

दिवाली का लॉन्ग वीकेंड: मुबंई के नजदीक पड़ने वाली इन जगहों का करें रुख

लेखन अंजली
Oct 17, 2022
12:27 pm

क्या है खबर?

पांच दिवसीय दीपोत्सव यानी दिवाली न केवल हमारे लिए खुशियां लेकर आ रही है, बल्कि इस दौरान अधिकतर कार्यालयों में चार-पांच दिन की छुट्टियां भी होती है। ऐसे में अगर आप दिवाली घर पर मनाने की बजाय यूनिक तरीके से मनाना चाहते हैं तो आप आउटिंग का भी प्लान बना सकते हैं। आइए आज हम मुंबई के नजदीक पड़ने वाली पांच ऐसी जगहों के बारे में जानते हैं, जहां जाकर आप दीवाली को यूनिक तरीके मना सकते हैं।

#1

गिर नेशनल पार्क

अगर आप दिवाली के लॉन्ग वीकेंड पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो मुंबई से राजकोट (गुजरात) के लिए एक फ्लाइट लें और गिर नेशनल पार्क का दौरा करें। गिर नेशनल पार्क एशियाई शेरों के आवास के लिए प्रसिद्ध है, जो केवल यहीं पाए जाते हैं। इन राजसी जानवरों के अलावा आप यहां धारीदार लकड़बग्घा और जंगली सूअर भी नजदीक से देख सकते हैं। इस पार्क में मालाबार व्हिसलिंग थ्रश, कॉमन किंगफिशर जैसे कई प्रकार के पक्षी भी हैं।

#2

लोनावला

लोनावाला मुंबई से लगभग 106 किलोमीटर दूर स्थित है और सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है। आप लोनावाला तक पहुंचने के लिए ड्राइव कर सकते हैं और सुंदर वातावरण के बीच दोस्तों या परिवार के साथ दिवाली का उत्सव मना सकते हैं। लोनावला पहुंचकर आप कार्ला गुफाएं, भाजा गुफाएं, राजमाची किला, वलवन बांध, लोनावाला झील, मोम संग्रहालय, लायंस प्वाइंट और एंबी वैली घूम सकते हैं।

#3

अलीबाग

अगर आपको वॉटर स्पोर्ट्स पसंद है तो इसके लिए अलीबाग एक बेहतरीन जगह है। महाराष्ट्र में स्थित अलीबाग का तटीय क्षेत्र कुछ रोमांचकारी वॉटर गतिविधियों का आनंद लेने के लिए एक आदर्श स्थान है। यह जगह बहुत सारी ऐतिहासिक स्थलों, समुद्र तटों, किलों और धार्मिक स्थलों का घर है जो इसकी सुंदरता को बढ़ाते हैं। अगर आप अपना दिवाली का लॉन्ग वीकेंड वहां बिताने की योजना बना रहे हैं तो मांडवा बीच, हीराकोट किला और वृंदावन फार्म की यात्रा करें।

#4

सिलवासा

मुंबई से लगभग 172 किलोमीटर दूर मौजूद सिलवासा में कई रोमन-कैथोलिक चर्च, आकर्षक वन्यजीव अभयारण्य और शानदार बीच है। पर्यटन स्थल बनने से पहले सिलवासा एक पुर्तगाली कॉलोनी था, जो आज भी पुर्तगाली युग की समृद्ध विरासत को दर्शाता है। यहां आकर आप लायन सफारी वाइल्ड लाइफ पार्क, वनगंगा झील और आइलैंड गार्डन आदि चीजों का लुत्फ उठा सकते हैं। आप यहां ट्रेकिंग और नेचर वॉक का मजा भी ले सकते हैं।

#5

सिंधुदुर्ग

सिंधुदुर्ग अपने समुद्र तटों, झरनों, बैकवाटर, किलों और तीर्थ स्थलों के लिए प्रसिद्ध है। इस दिवाली के लॉन्ग वीकेंड पर आप इस खूबसूरत जगह की यात्रा की योजना बना सकते हैं। जब आप यहां पहुंचे तो तारकली बीच, सिंधुदुर्ग किला, रॉक गार्डन, रामेश्वर मंदिर, मालवन समुद्री अभयारण्य, तेरेखोल नदी और अंबोली झरना आदि जगहों का रुख करें।