गार्डन की कई समस्याओं को दूर कर सकता है टेलकम पाउ़डर, ऐेसे करें इस्तेमाल
क्या है खबर?
अब तक आप टेलकम पाउडर का इस्तेमाल स्किन केयर के लिए ही करते आए होंगे, लेकिन क्या आप इस बात से वाकिफ हैं कि टेलकम पाउडर आपके गार्डन के लिए भी बहुत फायदेमंद है।
अगर थोड़ी मात्रा में टेलकम पाउडर का इस्तेमाल किया जाए तो यह पौधों को कीड़े-मकोड़ों से बचाने से लेकर गार्डनिंग टूल्स को सुरक्षित रखने में काफी मदद कर सकता है।
आइए जानते हैं कि आप टेलकम पाउडर का गार्डन कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
#1
पौधों को चींटियों से बचाएं
अगर आपके गार्डन में चींटियां घुस गई हैं तो उन्हें पौधों से दूर करने में टेलकम पाउडर आपकी काफी मदद कर सकता है।
इसके लिए पौधों पर टेलकम पाउडर का छिड़काव करें। इससे पौधों को चींटियों के साथ-साथ अन्य कीड़े-मकोड़ों से बचाने में भी मदद मिलेगी और पौधों को किसी भी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचेगा।
आप पौधों से चींटियों को दूर रखने के लिए बेझिझक इस कारगर उपाय को आजमा सकते हैं।
#2
पौधों के लिए कवकनाशी बनाएं
अगर आपके गार्डन के पौधों में फफूंद लग गई है तो उसे साफ करने के लिए जल्द ही पौधों पर कवकनाशी (Fungicide) का छिड़काव करें क्योंकि फफूंद पौधों को खराब कर सकती है।
वैसे आप चाहें तो टेलकम पाउडर का इस्तेमाल करके पौधों के लिए कवकनाशी बना सकते हैं।
इसके लिए बस एक कटोरी में एक बड़ी चम्मच पानी के साथ चार बड़ी चम्मच टेलकम पाउडर मिलाएं। अब इस मिश्रण को फफूंद वाले पौधे पर लगाएं।
#3
फूलों को कीड़ों से रखें सुरक्षित
अगर आप यह नहीं चाहते हैं कि कीड़े आपके गार्डन के फूल वाले पौधों को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाए तो इसके लिए भी आप टेलकम पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
दरअसल, टेलकम पाउडर की महक कीड़ों को बर्दाश्त नहीं हो पाती है, जिसके कारण वे फूल वाले पौधों से दूर रहेंगे।
इसके लिए फूल वाले पौधों पर थोड़े से टेलकम पाउडर का छिड़काव करें। इससे कीड़े फूलों के आसपास भी नहीं भटकेंगे।
#4
गार्डनिंग टूल्स का रखें ख्याल
अगर आप गार्डनिंग के शौकीन हैं तो यकीनन आपके पास गार्डनिंग टूल्स भी होंगे क्योंकि इनकी मदद से गार्डनिंग करना आसान हो जाता है।
हालांकि, पौधों की तरह इनका भी सही तरह से ख्याल रखना बेहद जरूरी है।
ऐसे में अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपके गार्डनिंग टूल्स जंग और खराब होने से बचे रहे तो इन पर समय-समय पर टेलकम पाउडर लगाएं। इससे गार्डनिंग टूल्स लंबे समय तक ठीक रहेंगे।