अनजान लड़की या लड़के से बातचीत शुरू करने के लिए अपनाएं ये बेहतरीन तरीके
शुरूआत में किसी अनजान लड़की या लड़के से बात करना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है। इसका मुख्य कारण यह है कि अगर किसी अनजान लड़के या लड़की से शुरुआत में ठीक से बात न हो तो इससे वो आपको नकारात्मक रूप से जज कर सकता है। आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप किस तरह से किसी अनजान लड़के या लड़की से बात कर सकते हैं और उसे अपनी तरफ से आकर्षित कर सकते हैं।
काम के बहाने बात करें
अगर आप अपने ऑफिस या फिर किसी भी जगह पर किसी अनजान लड़की या लड़के से बात शुरू करना चाहते हैं तो आप किसी काम के सिलसिले में अपनी बातों की शुरुआत कर सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर वह ऑफिस में आपके साथ काम करता या करती है तो आप उसस अपने काम को लेकर बातचीत कर सकते हैं। इससे न सिर्फ वो आपकी बातों को ध्यान से सुनेंगे बल्कि खुद भी आपसे बात करने के लिए प्रेरित होंगे।
सवाल पूछने के बहाने बात करें
अगर आप किसी अनजान लड़की या लड़के से बातचीत करना है तो आप इसकी शुरूआत सवाल पूछने से कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि वो सवाल सही होना चाहिए और उस व्यक्ति के क्षेत्र से संबंधित होना चाहिए। इससे न सिर्फ वो आपके सवालों का अच्छे से जवाब देगा बल्कि आप भी उनसे की गई बात को आगे बढ़ा सकते हैं। बता दें कि ऐसा करने से आपकी बातों पर दिलचस्पी भी दिखाएंगे।
तारीफ करें
अगर आप किसी अनजान से बातचीत करना चाहते हैं या फिर किसी क अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि आप अपनी बातचीत का सिलसिला तारीफ से आगे बढ़ाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि हर कोई अपनी तारीफ सुनकर खुश होता है। ऐसे में अगर बातों की शुरुआत तारीफ से की जाए तो वो आपकी बातों पर ध्यान देगा। इससे एक फायदा यह भी है कि लोग आपकी तरफ आकर्षित हो सकते हैं।
एक जैसे इंट्रेस्ट को ढूंढे
अगर आपको कोई पसंद है और आप उससे पहली बार बात करने जा रहे हैं तो अपने इंट्रेस्ट के हिसाब से भी बात कर सकते हैं। इसके लिए पहले आपको एक ऐसा इंट्रेस्ट ढूढना होगा, जो आप दोनों में कॉमन हो। इससे न सिर्फ आपको एक अच्छा विषय होगा बल्कि आप उन्हें अपनी तरफ आकर्षित भी कर पाएंगे। वहीं, अगर आप पास उसका फोन नंबर है तो आप उससे एक अच्छी पोस्ट शेयर करके भी बातचीत शुरू कर सकते हैं।