दवाओं से जुड़ी ये गलतियां बन सकती हैं मुसीबत का कारण, इनसे बचें
दवाओं का सेवन बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है, हालांकि कई बार लोग अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिसके चलते दवाएं मुसीबत का कारण बन जाती हैं। जी हां, दवाओं से जुड़ी गलतियां स्वास्थ्य के लिए कितनी खतरनाक हो सकती हैं, इस बात का अंदाजा आप शायद ही लगा सकें। आज हम आपको दवाओं से जुड़ी कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे हर किसी को बचना चाहिए।
बहुत ज्यादा डोज लेना
किसी भी तरह की बीमारी से राहत के लिए दवाओं का सेवन करना जरूरी है, लेकिन दवा का जरूरत से ज्यादा सेवन स्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकता है। आमतौर पर लोग पेनकिलर लेते समय यह गलती कर बैठते हैं। इससे उनकी किडनी और शरीर के कई आंतरिक अंगों पर नकारात्मक असर पड़ता है। इसलिए बेहतर होगा कि किसी भी दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह लें और उनकी बताई मात्रा के अनुसार ही दवा खाएं।
दो अलग-अलग दवाओं को एक साथ खाना
दो अलग-अलग दवाओं को एक साथ मिलाकर खा लेना भी एक बड़ी गलती है। ऐसा तभी करें जब डॉक्टर ने बोला हो। अगर आप अपने मन से ऐसा करेंगे तो हो सकता है कि आपकी समस्या कम होने की बजाय बढ़ जाए। उदाहरण के तौर पर, सर्दी, खांसी और बुखार जैसी समस्याओं का इलाज करने के लिए लोग अपने आप ही कई दवाएं ले लेते हैं, लेकिन ऐसा करना गलत है।
किसी अन्य को अपनी दवाएं देना
जरूरी नहीं है कि डॉक्टर ने आपको जो दवाएं दी हैं, किसी अन्य को भी वे दवाएं सूट कर जाएं। अगर किसी अन्य व्यक्ति को आपके जैसी बीमारी है तो उसे अपनी दवाएं देने की बजाय डॉक्टरी जांच कराने की सलाह दें। दरअसल, दवाएं इंसान की हालत को देखकर दी जाती है। उदाहरण के लिए, अगर आपको डॉक्टर ने बुखार के लिए कोई दवा दी है तो किसी अन्य व्यक्ति को बुखार होने पर अपनी दवाई देने से बचें।
हर दवा को खाली पेट खाना
अगर आप हर दवा को खाली पेट खा लेते हैं तो यह भी आपकी बड़ी गलती है। आमतौर पर डॉक्टर गैस की दवा को खाली पेट खाने की सलाह देते हैं, लेकिन हर दवा के साथ ऐसा नहीं है। कई दवाओं के लिए खाना जरूरी होता है और ऐसा न करने से शरीर में कमजोरी आ जाती है। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपनी दवाओं का सेवन ठीक वैसे ही करें जैसे डॉक्टर ने कहा है।