
गर्मियों में मेकअप करते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी कोई समस्या
क्या है खबर?
गर्मी के मौसम में मेकअप करते समय थोड़ी सी सावधानी बरतना बहुत जरूरी है ताकि इससे बाद में कोई समस्या न हो।
दरअसल, गर्मियों में पसीने के कारण मेकअप फैल जाता है जिसके चलते चेहरे का पूरा लुक बिगड़ जाता है। इसके अलावा कई मेकअप प्रोडक्ट्स आपकी त्वचा को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
आइए जानते हैं गर्मियों में मेकअप करते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है ताकि आपको इससे कोई परेशानी न हो।
#1
मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं
मौसम भले ही कोई भी हो, मॉइस्चराइजर हर किसी के स्किन केयर रूटीन में जरूर शामिल होना चाहिए क्योंकि यह त्वचा पर एक सुरक्षित परत बनाकर उसे कई तरह के नुकसानों से बचा सकता है।
गर्मियों में ऐसे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए जो तेल रहित होने के साथ-साथ लाइट भी हो क्योंकि इससे चेहरा चिपचिपा नहीं लगेगा।
ऐसे मॉइस्चराइजर को अपने चेहरे पर मेकअप करने से पहले लगाएं।
#2
सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना भी है जरूरी
सनस्क्रीन त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ ही सूरज की हानिकारक UV किरणों से बचाकर रखने में काफी मदद कर सकती है। इसलिए रोजाना सीमित मात्रा में एक बार अपने चेहरे पर मेकअप करने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं।
अगर आप घर से बाहर हैं तो अपने चेहरे पर हर दो से तीन घंटे बाद सनस्कीन का इस्तेमाल करें। इसके अलावा ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें जिनमें सनस्क्रीन वाले गुण हों।
#3
हल्के रंगों का इस्तेमाल करें
यह सबसे ज्यादा जरूरी है कि गर्मियों में मेकअप करते समय आप हल्के रंगों के शेड्स का इस्तेमाल करें।
उदाहरण के लिए, आप आईशैडो के तौर पर हल्का गुलाबी, पीच और आसमानी रंग चुनें। इसके अतिरिक्त, लिपस्टिक के न्यूड शेड्स इस्तेमाल करें।
इससे आपको अपने चेहरे पर भारीपन महसूस नहीं होगा और आपके चेहरे पर निखार भी आएगा। दरअसल, गर्मी मेकअप में भड़कीले रंगों को लगाने का सही समय नहीं है।
#4
कम मेकअप करें
गर्मी के मौसम में आपको कम मेकअप करना चाहिए क्योंकि गर्मियों में हैवी मेकअप करने से चेहरे पर दाने या फिर खुजली की समस्या हो सकती है।
इसके लिए आप चाहें तो एक मॉइस्चराइजर, एक कंसीलर और एक न्यूड शेड की लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके साथ ही क्रीम या बहुत अधिक चमकदार चीजों का इस्तेमाल न करें क्योंकि ऐसी चीजें आपको पसीने से तर कर देंगी।