कटिंग बोर्ड पुराना हो जाए तो उसे फेंकने की बजाय इस तरह करें उसका इस्तेमाल
अमूमन लोग कटिंग बोर्ड का इस्तेमाल सब्जियों को आसानी से काटने के लिए करते हैं, लेकिन जब यह पुराना हो जाता है तो लोग इसे फेंकना ही बेहतर समझते हैं। हालांकि, आप ऐसा न करें क्योंकि आप चाहें तो कई बेहतरीन तरीकों से पुराने कटिंग बोर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए फिर आज आपको पुराने कटिंग बोर्ड को फिर से इस्तेमाल करने के ऐसे ही कुछ बेहतरीन तरीके बताते हैं।
वॉल आर्ट की तरह सजाएं
आप चाहें तो अपने पुराने कटिंग बोर्ड की मदद से अपनी रसोई या फिर डाइडिंग एरिया की दीवारों को सजाने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको पुराने कटिंग बोर्ड को वॉल आर्ट के रूप मं तब्दील करना होगा। वॉल आर्ट बनाने के लिए सबसे पहले कटिंग बोर्ड पर अपने पसंदीदा रंग से पेंट करें और जब रंग सूख जाए तो इस पर कोई डिजाइन बनाकर इसे दीवार पर टांग दें।
कोट्स बोर्ड बनाएं
पुराने कटिंग बोर्ड को कोट्स बोर्ड में बदलकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। कोट्स बोर्ड बनाने के लिए सबसे पहले अपने पुराने कटिंग बोर्ड को काले रंग से पेंट करें और जब यह सूख जाए तो इसे रसोई की स्लैब या फिर कॉफी एरिया में रखकर इस पर चॉक की मदद से रोजाना अलग-अलग कोट्स लिखें। आप चाहें तो कोट्स बोर्ड पर कोट्स की बजाय हर दिन का अलग-अलग मेन्यू भी लिख सकते हैं।
बतौर ट्रे करें इस्तेमाल
अगर आपके पास पुराना कटिंग बोर्ड है तो आप उसका इस्तेमाल बतौर ट्रे भी कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले पुराने कटिंग बोर्ड के किनारे पर किसी फर्नीचर बनाने वाले से लकड़ी के दो हैंडल्स लगवाएं, फिर इसका इस्तेमाल बतौर ट्रे के रूप में करें। आप चाहें तो अपनी इस ट्रे को यूनिक रूप देने के लिए इसे रंग सकते हैं या फिर इस पर कोई न कोई डिजाइन बना सकते हैं।
क्लिपबोर्ड बनाएं
आप चाहें कटिंग बोर्ड का इस्तेमाल क्लिपबोर्ड की तरह कर सकते हैं। इसके लिए पहले आप एक क्लिप को स्क्रू की मदद से कटिंग बोर्ड पर फिक्स करें। इसके बाद आप इसे वर्क फ्रॉम होम के दौरान अपनी वर्कटेबल के सामने टांगे और रोजाना के काम को उसमें नोट कर सकते हैं। इसके अलावा, बच्चों की स्टडी टेबल के सामने भी इस पर कुछ शॉर्ट नोट्स लगाए जा सकते हैं ताकि बिना किताब खोले उनका एक क्विक रिविजन हो जाए।