एयर फ्रायर को साफ करने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके
एयर फ्रायर एक बेहतरीन किचन अप्लाइंस है क्योंकि यह डीप फ्राई व्यंजनों को कम तेल में ही बनाता है जिसके कारण ऐसे व्यंजनों के सेवन से सेहत को नुकसान नहीं पहुंचता है। ऐसे में अब आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप भी इस एयर फ्रायर का ख्याल रखें और इसे समय-समय पर साफ करते रहें। चलिए फिर आज आपको बताते हैं कि एयर फ्रायर को आसानी से साफ करने के लिए आप क्या-क्या तरीके अपना सकते हैं।
साबुन के गर्म पानी का करें इस्तेमाल
एयर फ्रायर की सफाई के लिए आप साबुन के गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पहले एयर फ्रायर की बास्केट यानि पैन को निकालें और इसे साबुन के गर्म पानी की मदद से साफ करें। अगर एयर फ्रायर के किसी हिस्से पर काफी चिकनाहट जम गई है तो उसे साफ करने से पहले दस मिनट के लिए साबुन के गर्म पानी में भिगोकर रखें। इसके बाद उसे स्पंज से हल्के हाथों से रगड़कर साफ करें।
बेकिंग सोडा आएगा काम
अगर सफाई के बाद भी एयर फ्रायर के पैन के अंदर जमी हुई गंदगी साफ नहीं होती है तो ऐसे में आपको बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इससे सफाई काफी आसान हो जाती है। इसके लिए बंद एयर फ्रायर के पैन में एक छोटी चम्मच बेकिंग सोडा पाउडर और एक बड़ी चम्मच पानी डालकर उसे 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब एक स्पंज से पैन के अंदर की सफाई करके इसे पानी से धो लें।
टूथपिक और माइक्रोफाइबर कपड़े का करें उपयोग
अगर आपके एयर फ्रायर के पैन के छेदों में खाना फंसा हुआ है तो उसे निकालने के लिए आप टूथपिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं एयर फ्रायर के बाहरी और बाकी हिस्सों को साफ करने के लिए आप माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पहले एक माइक्रोफाइबर कपड़े पर थोड़ा डिशवॉश लिक्विड लगाएं और फिर इससे पूरे एयर फ्रायर को साफ करें। अंत में एक अलग माइक्रोफाइबर से एयर फ्रायर को पोंछे।
इन टिप्स का भी रखें ध्यान
एयर फ्रायर को चलते पानी के नीचे रखकर कभी साफ न करें क्योंकि इससे इसके हीटिंग एलिमेंट को नुकसान पहुंच सकता है। वहीं जब आप एयर फ्रायर में कुछ भी पकाएं तो इसके तुरंत बाद इसे साफ कर दें क्योंकि अगर आप देर करेंगे तो इसमें पकाई गई सामग्री के बचे हुए अवशेष सूख जाएंगे और फिर एयर फ्रायर को साफ करने में दिक्कत आएगी। समय-समय पर एयर फ्रायर की बाहरी सफाई पर भी ध्यान दें।