इलेक्ट्रिक कॉफी मग को साफ करने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक मग के इस्तेमाल से कहीं भी और कभी भी कॉफी और चाय को आसानी से गर्म किया जा सकता है। आमतौर पर इसे लोग ट्रैवलिंग के समय अपने पास रखते हैं।
हालांकि, जब बात इलेक्ट्रिक मग की सफाई की आती है तो कई लोग इसे साधारण बर्तनों की तरह साफ कर लेते हैं, लेकिन ऐसा करने से इलेक्ट्रिक मग खराब हो सकता है।
आइए आज हम आपको बताते हैं कि इलेक्ट्रिक मग को कैसे साफ करना चाहिए।
#1
गुनगुने पानी और डिशवॉश लिक्विड का करें इस्तेमाल
इलेक्ट्रिक कॉफी मग की सफाई के लिए आप गुनगुने पानी और डिशवॉश लिक्विड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एक कप गुनगुने पानी में थोड़ा सा डिशवॉश लिक्विड अच्छे से मिलाएं, फिर इस मिश्रण को इलेक्ट्रिक कॉफी मग में डालकर कुछ मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
इसके बाद मग को हल्के गर्म पानी से धोएं। ध्यान रखें कि इलेक्ट्रिक कॉफी मग को धोते समय पानी इसकी तार पर न जाए।
#2
क्लोरीन सॉल्यूशन आएगा काम
क्लोरीन सॉल्यूशन की मदद से भी इलेक्ट्रिक कॉफी मग को आसानी से साफ किया जा सकता है।
इसके लिए पहले थोड़ा सा क्लोरीन सॉल्यूशन इलेक्ट्रिक कॉफी मग में डालकर 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
इसके बाद क्लोरीन सॉल्यूशन निकालकर मग को किसी ब्रश से रगड़े। हालांकि, ध्यान रखें कि ब्रश अधिक हार्श नहीं होना चाहिए क्योंकि उससे मग पर खरोंच लग सकती है।
अंत में इसे गुनगुने पानी से धोकर साफ कर लें।
#3
बेकिंग सोडा भी है प्रभावी
अगर कई बार सफाई के बाद भी इलेक्ट्रिक कॉफी मग के अंदर जमी हुई गंदगी साफ नहीं हो रही है तो आपको बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इससे सफाई काफी आसान हो जाता है।
इसके लिए इलेक्ट्रिक कॉफी मग में एक छोटी चम्मच बेकिंग सोडा पाउडर और एक बड़ी चम्मच पानी डालकर 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
अब एक स्पंज से मग के अंदर की सफाई करके इसे पानी से धो लें।
#4
सफेद सिरका करेगा मदद
अगर आप इलेक्ट्रिक कॉफी मग में चाय और कॉफी के साथ-साथ अन्य पेय पदार्थों को भी गर्म करते हैं तो इससे मग से अजीब सी महक आने लगती है और इसे दूर करने के लिए आप सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए एक बड़ी चम्मच सफेद सिरके को मग में डालें, फिर इसमें पानी भरकर उसे गर्म करें। 10 मिनट बाद पानी को फेंक दें। इससे खराब महक दूर हो जाएगी।