कपड़ों पर लग गए हैं मेकअप के दाग तो अपनाएं ये तरीके, तुरंत हो जाएंगे साफ
अक्सर मेकअप करते समय पाउडर या लिक्विड मेकअप प्रोडक्ट्स कपड़ों पर गिर जाते हैं और इनसे कपड़े खराब हो जाते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि कपड़ों पर लगे मेकअप के दागों को हटाने के लिए क्या किया जाए। आपको शायद पता न हो, लेकिन कपड़ों से मेकअप के दाग हटाना मुश्किल नहीं है और आप चाहें तो कुछ छोटे-छोटे तरीकों को अपनाकर आसानी से इन दागों को हटा सकते हैं। आइए ऐसे ही कुछ तरीके जानते हैं।
शेविंग क्रीम आएगी काम
शायद आप इस बात से वाकिफ न हों, लेकिन शेविंग क्रीम की मदद से आप कपड़ों पर लगे मेकअप के दागों को आसानी से हटा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले थोड़ी सी शेविंग क्रीम को एक टिश्यू पेपर या फिर कॉटन पैड पर लेकर दाग वाली जगह पर लगाएं और फिर कम से कम 10 मिनट के लिए शेविंग क्रीम को ऐसे ही रहने दें। इसके बाद ठंडे पानी से कपड़े को हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लें।
बेकिंग सोडा की लें मदद
बेकिंग सोडा में मौजूद ब्लीचिंग गुण कपड़ों को नुकसान पहुंचाए बिना ही किसी भी तरह के दाग को साफ कर सकते हैं, फिर चाहें वे दाग मेकअप के ही क्यों न हो। इसके लिए सबसे पहले थोड़े से पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर गाढ़ा घोल तैयार कर लें और फिर इस घोल को मेकअप के दाग वाली जगह पर डालें। अब 20 मिनट बाद कपड़ों को हल्के हाथों से रगड़ें और ठंडे पानी से धोकर सुखा दें।
ब्लो ड्रायर का करें इस्तेमाल
गीले बालों को जल्द सुखाने के लिए आपने ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल तो कई बार किया होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह कपड़ों से मेकअप के दाग हटाने में भी मदद कर सकता है। इसके लिए ब्लो ड्रायर को ऑन करके उसे दाग से प्रभावित जगह पर लगाएं। इस तरह आसानी से मेकअप का दाग आपके कपड़ों से निकल जाएगा। सुनने में भले ही आपको अजीब लगे, लेकिन कई मेकअप प्रोफेशनल्स इस ट्रिक का इस्तेमाल करते हैं।
नेल पेंट रिमूवर भी है कारगर
नेल पॉलिश को साफ करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले नेल पेंट रिमूवर की मदद से भी आप कपड़ों पर लगे मेकअप के दागों को साफ कर सकते हैं। इसके लिए एक कॉटन पैड में थोड़ा सा नेल पेंट रिमूवर लें और इसे कपड़े पर लगे मेकअप के दाग पर हल्के हाथों से रगड़े। इसके बाद दाग वाली जगह पर डिटर्जेंट लगाकर उसे रातभर के लिए अलग रख दें और फिर सुबह उठकर कपड़े को धो लें।