सिर्फ माता-पिता सिखा सकते हैं बच्चों को जीवन से जुड़े ये सबक और गुण
बच्चों के पहले शिक्षक उसके माता-पिता होते हैं क्योंकि वही उन्हें अच्छी-बुरी बातों का ज्ञान देते हैं और तमाम ऐसी चीजें बताते हैं जिससे उनका भविष्य बेहतर हो सकें। हर बच्चे के जीवन में उसके माता-पिता एक निर्णायक भूमिका निभाते हैं और जीवन से जुड़े कई ऐसे महत्वपूर्ण गुण और सबक हैं जो बच्चे सिर्फ अपने माता-पिता से ही सीख सकते हैं। चलिए फिर आज ऐसी ही कुछ गुणों के बारे में जानते हैं।
निस्वार्थ प्यार
माता-पिता ही ऐसे होते हैं जिनसे बच्चों को बिना किसी शर्त के निस्वार्थ प्यार मिल सकता है। इससे हमारा मतलब यह है कि माता-पिता आपसे सिर्फ प्यार करते हैं और बदले में आपसे किसी चीज की उम्मीद नहीं करते और ऐसा प्यार जीवन को बेहद खूबसूरत बनाता है। यह हर चीज को पाने के लालच को खत्म करने में भी मदद करता है। इसलिए माता-पिता की ये भावना हर बच्चे को जरूर अपनानी चाहिए।
प्रोत्साहन देना
माता-पिता बड़ी आसानी से अपने बच्चों के मन में प्रोत्साहन पैदा कर सकते हैं। वे समय-समय पर अपने बच्चों को प्रोत्साहित करते हैं और सफलताओं और असफलताओं में उनके साथ खड़े रहते हैं। माता-पिता उन्हें अच्छी राह भी दिखाते हैं। उनके द्वारा सिखाया गया यही गुण होता है जिसके कारण आगे चलकर बच्चे अपने दोस्तों और करीबियों का साथ देते हैं और जरूरत पड़ने पर उन्हें प्रोत्साहित भी करते हैं।
ध्यान रखना
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि बच्चों की अच्छी देखभाल और परवरिश सिर्फ माता-पिता ही कर सकते हैं। इसका मुख्य कारण है उनका अपने बच्चों से किया जाने वाला निस्वार्थ प्यार। प्यार एक ऐसी चीज है जिससे बच्चे अपनी हर भावना को सकारात्मक रूप से प्रकट करने में सफल हो पाते हैं और इसमें अपनों का ध्यान रखना भी शामिल होता है।
गलती पर टोकना
इस बात से तो हर कोई वाकिफ होगा कि जब भी बच्चे कोई गलती करते हैं, तब माता-पिता उन्हें डांटते या रोकते-टोकते हैं। उस समय बच्चों को यह भले ही अच्छा न लगता हो, लेकिन उनकी इसी रोक-टोक के बच्चे सीखते हैं। इसके जरिए उन्हें समझ में आता है कि भला चाहने वाला और सच्चा दोस्त हमेशा गलती करने पर टोकता है क्योंकि वह चाहेगा कि आप अपनी गलतियों को सुधारकर एक बेहतर इंसान बनें।