Page Loader
अपने पौधों को सफेद कीड़ों से बचाकर रखना चाहते हैं तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
पौधों से ऐसे दूर करें सफेद कीड़े

अपने पौधों को सफेद कीड़ों से बचाकर रखना चाहते हैं तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

लेखन अंजली
Sep 15, 2021
08:21 pm

क्या है खबर?

अगर एक बार सफेद कीड़े (mealybugs) किसी पौधे पर चढ़ जाएं तो ये उसके पोषक तत्व चूसकर उसे बेजान बना सकते हैं। कई बार ये पेड़-पौधों को इतना नुकसान पहुंचा देते हैं कि इनसे छुटकारा पाने के लिए केमिकल युक्त कीटनाशक का इस्तेमाल करना पड़ता है और उससे पौधों का स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है। हालांकि, अगर आप शुरुआती दिनों में इन्हें दूर करने के लिए ये तरीके अपनाते हैं तो पौधों को काफी नुकसान से बचाया जा सकता है।

#1

साबुन के पानी का करें इस्तेमाल

पौधों को सफेद कीड़ों से राहत दिलाने के लिए साबुन के पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए एक कटोरी पानी में तीन से चार बड़ी चम्मच लिक्विड डिशवॉश सोप को अच्छे से मिलाएं, फिर इस मिश्रण का छिड़काव उन पौधों पर करें, जहां सफेद कीड़े लगे हैं। आप चाहें तो इस मिश्रण को अधिक प्रभावी बनाने के लिए इसमें 10 बूंदें नीम के तेल की मिलाएं। इससे पौधों को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।

#2

नीम का तेल आएगा काम

नीम का तेल बहुत प्रभावी ढंग से पौधों से सफेद कीड़े दूर कर सकता है। इसके लिए पहले लगभग दो लीटर पानी में एक चौथाई कप नीम का तेल डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। अब इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भर लें और सफेद कीड़े वाले पौधे पर इसका छिड़काव करें। ध्यान रखें कि मिश्रण का छिड़काव पौधे के हर उस हिस्से पर करना है, जहां सफेद कीड़े है। यकीनन इसे बहुत जल्द ही कीड़े दूर होने लगेगे।

#3

सफेद सिरका करेगा मदद

अगर आपके पौधों में सफेद कीड़े लग गए हैं तो उन्हें पौधों से दूर करने में सफेद सिरका आपकी काफी मदद कर सकता है। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में सफेद सिरके और पानी की बराबर मात्रा मिलाएं और फिर इस मिश्रण का छिड़काव उन पौधों पर अच्छे से करें, जिनमें सफेद कीड़े लग गए हैं। सिरके की तेज गंध से सफेद कीड़े कुछ ही घंटों में पौधों से दूर हो जाएगे।

#4

तेज धार पानी और धूप है प्रभावी

अगर आपको अपने पौधों के तने या फिर पत्तियों पर कई सारे सफेद कीड़े दिख रहे हैं तो उन्हें दूर करने के लिए पौधों पर तेज धार पानी डालें ताकि कीड़े पूरी तरह से साफ हो जाए। इसके बाद पौधों को थोड़ी देर के लिए तेज धूप में रख दें। ध्यान रखें कि इस तरीके को सिर्फ एक बार अजमाने से ज्यादा असर नहीं पड़ेगा इसलिए कुछ दिनों तक लगातार इस तरीके को दोहराएं।