बैग पर लग जाए फंगस तो इन घरेलू नुस्खों को अपनाएं, मिलेगा छुटकारा
अगर बैग पानी के संपर्क में आने या फिर इसकी सही ढंग से देखभाल न करने के कारण फंगस लग सकती है। अगर आपको अपने बैग पर ग्रे या व्हाइट कलर का पाउडर दिखे और इसमें से अजीब सी गंध आने लगे तो समझ जाइए कि फंगस की समस्या काफी गंभीर हो गई है। आइए आज कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताते हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने बैग से फंगस को दूर कर सकते हैं।
सेब के सिरके का करें इस्तेमाल
सेब का सिरका भी एक प्राकृतिक कवकनाशी बनकर बैग से फंगस दूर कर सकता है। इसके लिए पहले एक बाल्टी को गुनगुने पानी से भरें, फिर इसमें आधा कप सेब का सिरका मिलाएं। अब इसमें अपने बैग भिगोकर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद बैग को क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर सामान्य तरीके से धो दें। अंत में बैग को धूप में सुखा दें। यकीनन एक-दो बार इस तरीके को अपनाने से फंगस दूर हो जाएगी।
धूप दिखाएं
बैग पर फंगस लगने की मुख्य वजह नमी है, इसलिए बैग को इससे बचाना जरूरी है। इसे दूर करने के लिए बैग को धूप दिखाना बेहतर होगा। जिस दिन धूप न निकले उस दिन बैग को खुली हवादार जगह पर सुखाएं। यकीन मानिए इससे फंगस लगने की समस्या नहीं होगी और बैग से नमी पूरी तरह से चली जाएगी। इसके अलावा, बैग से आने वाली बदबू भी दूर हो जाएगी।
गर्म पानी से धोएं
अगर आप अपने बैग को फंगस से बचाकर रखना चाहते हैं तो बारिश के मौसम में जब भी बैग को धोएं, उसके लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करें। इसके अलावा, आप चाहें तो बैग धोते समय बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आधे कप बेकिंग सोडा को एक बाल्टी पानी में मिलाएं और फिर इसमें बैग को कुछ देर के लिए भिगोकर छोड़ दें। इसके बाद बैग को सामान्य तरीके से धोकर सुखाएं।
नीम के तेल का करें इस्तेमाल
नीम का तेल बहुत ही प्रभावी ढंग से बैग से फंगस को दूर कर सकता है। इसके लिए पहले पानी से भरी बाल्टी में एक चौथाई कप नीम का तेल डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। अब इस मिश्रण में कुछ मिनट के लिए बैग को भिगोकर छोड़ दें। इसके बाद बैग को सामान्य तरीके से धोकर धूप में सुखाएं। यकीनन इसे बहुत जल्द ही बैग से फंगस दूर होने लगेगी।