साड़ी के लिए पेटीकोट खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, सही होगा चयन
अक्सर महिलाएं साड़ी के साथ सही पेटीकोट खरीदने की जगह घर में रखे पुराने पेटीकोट से ही काम चला लेती हैं। ऐसे में न तो साड़ी की फिटिंग सही आती है और न ही लुक अच्छा लगता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपनी हर साड़ी के साथ अलग पेटीकोट खरीदें ताकि साड़ी में आपको एलिगेंट लुक मिले। चलिए फिर आज हम आपको बताते हैं कि पेटीकोट खरीदते समय किन-किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।
फैब्रिक पर दें ध्यान
अगर आप अपनी किसी साड़ी के लिए पेटीकोट खरीदने जा रही हैं तो उसके फैब्रिक पर विशेष ध्यान दें। वैसे पेटीकोट का फैब्रिक साड़ी के फैब्रिक पर निर्भर करता है। इसका एक सीधा फंडा यह है कि हल्की साड़ी के साथ आपको थोड़ा हैवी फैब्रिक का पेटीकोट पहनना चाहिए और हैवीव साड़ी के साथ हल्के फैब्रिक का पेटीकोट चुनें। वहीं, नेट की साड़ी के साथ कॉटन का पेटीकोट न पहनें बल्कि उसके साथ साटन या शिमर फैब्रिक का पेटीकोट पहनें।
रंग चुनते समय न करें गलती
आजकल बाजार में कई रंग की साड़ियां मौजूद है, इसलिए आप जब भी जिस रंग की साड़ी खरीदें तो उसके साथ के पेटीकोट का रंग भी वैसा ही होना चाहिए क्योंकि अगर आप साड़ी के रंग से गहरे या हल्के रंग का पेटीकोट पहनती हैं तो साड़ी उतनी ग्रेसफुल नहीं लगती है। अगर आप शिफॉन, जॉर्जेट, नेट या फिर ऑर्गेंजा जैसी साड़ियां पहनती हैं तो आपको पेटीकोट के रंग का खास ध्यान रखना चाहिए ताकि साड़ी से पेटीकोट न झलकें।
सही होनी चाहिए फिटिंग
अगर आप चाहती हैं कि साड़ी की ड्रेपिंग अच्छे से हो तो उसके लिए आपके पेटीकोट की फिटिंग सही होनी चाहिए। बाजार में कई तरह के पेटीकोट आते हैं, लेकिन आपको साड़ी की सही फिटिंग चाहिए तो बॉडीशेप के अनुसार पेटीकोट का ही चुनाव करें। अगर आप सही फिटिंग का पेटीकोट पहनेंगी तो आपके लिए साड़ी को ड्रेप करने में आसानी होगी और आपको अधिक समय तक साड़ी आरामदायक लगेगी।
पेटीकोट की लंबाई को न करें नजरअंदाज
आमतौर महिलाएं पेटीकोट की लंबाई पर ध्यान नहीं देती हैं, जो कि गलत है। हमेशा अपनी लंबाई से मैच करता हुआ पेटीकोट खरीदें। पेटीकोट हमेशा आपकी एड़ियों से दो इंच ऊपर होना चाहिए क्योंकि अगर आप फ्लोर लेंथ साइज का पेटीकोट खरीद लेती हैं तो साड़ी पहनने के बाद वह नीचे नजर आएगा और साड़ी ऊपर उठने लगेगी। वहीं, आपको साड़ी में असहज महसूस होगा और आप ठीक से चल भी नहीं पाएंगी।