इन स्थितियों में घरेलू उपकरणों को न कराएं रिपेयर, बदलने का आ गया है समय
अगर कोई घरेलू उपकरण अचानक खराब हो जाता है तो उसे रिपेयर कराना बेहतर माना जाता है। हालांकि हर बार यह तरीका काम नहीं आता है और कभी-कभी घरेलू उपकरण रिपेयर कराने के बाद भी ठीक नहीं होते हैं और उनमें लगा पैसा और समय बर्बाद हो जाता है। चलिए आपको कुछ ऐसी स्थितियों के बारे में बताते हैं जिनमें घरेलू उपकरणों को रिपेयर कराने की बजाय नए उपकरण खरीद लेने चाहिए।
शेल्फ लाइफ खत्म होना
आप इस बात से अवश्य वाकिफ होंगे कि हर चीज की अपनी एक शेल्फ लाइफ होती है जिसके बाद उस चीज की कार्यक्षमता में कमी आने लगती है। घरेलू उपकरण भी इस नियम से अछूते नहीं हैं और एक समय बादत उनकी भी शेल्फ लाइफ खत्म होने लगती है। अगर आपके किसी घरेलू उपकरण की भी शेल्फ लाइफ खत्म हो गई और वह आपको परेशान कर रहा है तो उसे रिपयेर कराने की बजाय बदल लें।
बहुत अधिक खर्च होना
आमतौर पर किसी चीज को इसलिए रिपेयर कराया जाता है ताकि वह जेब पर भारी न पड़े और पैसों की बचत की जा सके। लेकिन अगर किसी घरेलू उपकरण को रिपेयर कराने में आपके ऊपर बहुत अधिक खर्च आ रहा है तो ऐसे में बेहतर होगा कि आप नया उपकरण खरीद लें। दरअसल, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि रिपेयर कराने के बाद आपका घरेलू उपकरण लंबे समय तक आपका साथ देगा। इसलिए नया उपकरण खरीदना बेहतर है।
बहुत अधिक टूट जाना
अगर आपका कोई घरेलू उपकरण किसी कारणवश बहुत ज्यादा टूट गया है और आपको रिपेयरमैन भी जवाब दे चुका है तो बेहतर होगा कि आप इसे रिपेयर कराने पर जोर देने की बजाय नया उपकरण खरीद लें। दरअसल, रिपेयर कराने के बाद भी उपकरण सही तरह से चलेगा इसकी कोई गारंटी नहीं है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इस घरेलू उपकरण को रिपेयर कराने की बजाय नया उपकरण खरीद लाएं।
एक-दो बार रिपेयर कराने के बाद भी ठीक न होना
कई बार ऐसा होता है कि आप अपने किसी खराब हुए उपकरण को रिपेयर तो करा लेते हैं, लेकिन फिर भी वह ठीक तरह से काम नहीं करता है। इस स्थिति में उपकरण को दोबारा रिपेयर कराना एक अच्छा विचार नहीं है। उदाहरण के लिए, अगर आपने वॉशिंग मशीन का कपड़े सुखाने वाला हिस्सा रिपेयर कराया है, लेकिन फिर भी उसमें कपड़े गीले ही रह जाते हैं तो ऐसे में आप उसे बदलने के बारे में सोचें।