मस्कारा लगाने में होती है दिक्कत तो इन टिप्स का लें सहारा
न्यूड आई मेकअप से हैवी आई मेकअप तक में मस्कारे का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन जरा सोचिए कि आपने मस्कारा लगाया हो और वह आपकी पलकों के आस-पास फैल जाए तो आपकी आंखें कैसी दिखेंगी। यकीनन आप बिल्कुल भी नहीं चाहेंगी कि ऐसा हो, लेकिन कई बार न चाहते हुए भी ऐसा हो जाता है। चलिए फिर आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताते हैं जिनकी मदद से आप आसानी से और अच्छी तरह से मस्कारा लगा सकती हैं।
ब्लॉटिंग पेपर का करें इस्तेमाल
अगर आपकी पलकें तैलीय हैं तो यकीनन आपको अक्सर मस्कारा फैलने की समस्या का सामना करना पड़ता होगा। हालांकि इस समस्या से राहत पाने के लिए ब्लॉटिंग पेपर या टिशू पेपर का इस्तेमाल करना एक अच्छा विचार हो सकता है। यह आपकी पलकों से अतिरिक्त तेल को दूर करने में मदद करेगा और इससे मस्कारा पलकों पर नहीं फैलेगा। हालांकि इसके लिए आपको इसके बाद अपनी पलकों पर मैट आईशैडो का इस्तेमाल करना होगा।
लगाएं मस्कारा प्राइमर
हो सकता है कि बहुत सी महिलाओं ने इसका इस्तेमाल न किया हो, लेकिन अगर आपका मस्कारा आंखों पर अक्सर फैल जाता है तो इस स्थिति में मस्कारा प्राइमर का इस्तेमाल एक बेहतर विकल्प हो सकता है। दरअसल, यह न सिर्फ आपकी पलकों को सुरक्षित और लंबा करता है, बल्कि इससे आपकी पलकें खूबसूरत भी लगती हैं। इसके अलावा यह मस्कारे को फैलने से रोकने में भी कारगर है।
स्कॉच टेप भी आएगी काम
यह एक प्रभावशाली तरीका है और इसमें आपको स्कॉच टेप की जरूरत पड़ेगी। पहले स्कॉच टेप का एक छोटा सा टुकड़ा काट लें और फिर इसे अपनी लैश लाइन के बेस पर चिपका लें। इसके बाद मस्कारा पलकों पर लगाएं। जब मस्कारा पूरी तरह सूख जाए, तब आप स्कॉच टेप को हटा सकती हैं। यकीनन इस टिप को अपनाने पर आपको कभी भी मस्कारा फैलने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
अतिरिक्त प्रोडक्ट न लगाएं
बहुत सी महिलाएं यह गलती कर बैठती हैं और उनकी इसी भूल के कारण मस्कारा फैल जाता है। दरअसल, कई महिलाएं मस्कारा वैंड को बार-बार प्रोडक्ट में डिप करके पलकों पर लगाती हैं। ऐसा करने पर मस्कारा पर अतिरिक्त प्रोडक्ट लग जाता है और फिर वह पलकों पर फैल जाता है। इसलिए जब भी आप मस्कारा लगाएं तो हमेशा किसी टिशू पेपर से अतिरिक्त प्रोडक्ट को पोंछ लें और इसके बाद ही मस्कारा अपनी पलकों पर लगाएं।