पुरानी फैशन एसेसरीज जिनका आज तक है बोलबाला
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि पुराना फैशन लौटकर जरूर आता है, फिर चाहें वह कपड़े हों, मेकअप या ज्वैलरी हो या फिर अन्य कोई फैशन एसेसरीज। आजकल के युवाओं को भी पुराने फैशन ट्रेंड्स बेहद पसंद आते हैं और वे बड़ी आसानी से इन्हें फ्लॉन्ट करते देखे जा सकते हैं। चलिए फिर आज आपको ऐसी ही कुछ पुरानी फैशन एसेसरीज के बारे में बताते हैं जिनका बोलबाला आज तक कायम है।
क्रॉस बॉडी बैग
क्रॉस बॉडी बैग का चलन आज तक बरकरार है क्योंकि इसे कैरी करने पर एक फंकी लुक मिलता है। वहीं इसमें आप अपने कई छोटे-छोटे सामान जैसे चाबी, पैसे और मोबाइल आदि भी रख सकते हैं। अगर आप टी-शर्ट और क्रॉप टॉप के साथ जींस या फिर वेस्टर्न वियर पहन रहे हैं तो ऐसे में इन कपड़ों के साथ क्रॉस बॉडी बैग को टीम-अप करके आप अपने लुक को बेहद जबरदस्त बना सकते हैं।
बूट्स
बूट्स दिखने में काफी स्टाइलिश होते हैं और इन्हें हर तरह के आउटफिट के साथ बेहद खूबसूरती से टीम-अप किया जा सकता है। यही वजह है कि आजकल मार्केट में तरह-तरह के रंगों से लेकर विभिन्न डिजाइन्स के बूट्स उपलब्ध हैं जिन्हें आप अपनी मनमर्जी से हर मौसम में अपने स्टाइल का हिस्सा बन सकते हैं। वैसे काले रंग के बूट्स का चयन करना अच्छा विचार हो सकता है।
मोतियों से बना नेकलेस
मोतियों से बने नेकलेस मार्केट में आसानी से उपलब्ध होते हैं। ऐसी नेकलेस को आप वेस्टर्न और इंडियन किसी भी तरह की ड्रेस के साथ मैच करके पहन सकते हैं और ये बहुत सोबर और रॉयल लुक देते हैं। यही वजह है कि बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर कई नामी हस्तियां मोतियों से बने नेकलेस को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाने से जरा-सा भी नहीं कतराते। इसलिए आप भी आज ही इसे अपने लुक का हिस्सा बना डालिए।
स्कार्फ
पहले जहां स्कार्फ को सिर्फ सर्दी के मौसम में ही फैशन का हिस्सा बनाया जाता है, वहीं आज लगभग हर मौसम में तरह-तरह के लुक को निखारने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। मार्केट में आपको कई रंगों और डिजाइन के स्कार्फ मिल जाएंगे जो यकीनन आपके स्टाइल को निखारेंगे। अगर आप स्कार्फ की मदद से हर बार एक नया स्टाइल क्रिएट करना चाहती हैं तो यह जरूरी है कि आप उसकी ड्रेपिंग की तरफ भी ध्यान दें।