गर्मियां आते ही भिनभिनाने लगे हैं मच्छर? घर से भगाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
गर्मियां आते ही मक्खी और मच्छर भिनभिनाने लगते हैं। शाम होते ही ये हमारे घरों में घुस आते हैं और काटना शुरू कर देते हैं। मच्छर का काटना खतरनाक हो सकता है और कई गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है। इससे शरीर में दाने भी निकलते हैं और खुजली होने लगती है है। मच्छर रात की नींद में भी खलल डालते हैं। अगर आप इन्हें अपने घर से भगाना चाहते हैं तो ये टिप्स अपनाएं।
घर में पानी जमा करने से बचें
अगर आप मच्छरों को घर से दूर रखना चाहते हैं तो सबसे जरूरी बात यह है कि अपने घर के अंदर या बाहर पानी जमा न होने दें। उड़ने और काटने वाले कीड़े रुके हुए पानी में तेजी से बढ़ते हैं। ऐसे में उनकी वृद्धि को कम करने के लिए आपको घर के आसपास खुले में पानी जमा नहीं करना है। बाथरूम की बाल्टियों में पानी जमा करके रखना ठीक है, लेकिन अत्यधिक मात्रा में पानी जमा न करें।
एसेंशियल ऑयल्स का करें इस्तेमाल
मच्छरों को दूर भगाने के लिए घरेलू उपाय है एसेंशियल ऑयल्स का इस्तेमाल करना। इन कीड़ों से लड़ने के लिए एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर टी-ट्री एसेंशियल ऑयल का प्रयोग करें। इसके अलावा आप लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की मदद से भी इन्हें दूर कर सकते हैं। त्वचा की देखभाल के लिहाज से अपने शरीर पर टी-ट्री या लैवेंडर एसेंशियल ऑयल को पानी में मिलाकर स्प्रे करें। आप इस स्प्रे को अपने घर में भी छिड़क सकते हैं।
कपूर रहेगा कारगर
मच्छरों और कीड़ों को घर से दूर रखने के लिए कपूर का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह मच्छरों को भगाने का एक पुराना उपाय है। आपको बस अपने घर के अंदर कपूर जलाना है और अपने सभी दरवाजे और खिड़कियां कम से कम 20 मिनट के लिए बंद कर देने हैं। यह उपाय न केवल आपके घर से मच्छरों और कीड़ों को भगाने में मदद करता है बल्कि आपके घर को एक मनमोहक खुशबू भी देता है।
मच्छरों के लिए हानिकारक होती है लहसुन की महक
आप घर में मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए लहसुन का प्रयोग करें। मच्छरों को लहसुन में मौजूद सल्फर से चिढ़ होती है और इसका रस उनके लिए हानिकारक होता है। घर पर प्राकृतिक मच्छर-नाशक स्प्रे के रूप में उपयोग करने के लिए बस लहसुन की कुछ कलियां पानी में उबाल लें। अब इस तैयार घोल को एक बोतल में भरकर पूरे घर में स्प्रे करें। गर्मी में इन कारणों से करनी चाहिए अपनी त्वचा की देखभाल।
मच्छरदानी लगाएं
मच्छरों के प्रकोप से खुद को बचाने के लिए सबसे अच्छा तरीका है मच्छरदानी लगाना। आप इन्हें आसानी से बाजार से खरीद सकते हैं। घर पर मच्छरदानी बनाने के लिए प्लास्टिक की बोतल को आधा काटें, उसमें ब्राउन शुगर और गर्म पानी डालें। जब मिश्रण ठंडा हो जाए तो इसमें थोड़ा-सा यीस्ट मिलाएं। अब बोतल के आधे हिस्से को नीचे वाले हिस्से पर उल्टा करके रख दें। दोनों हिस्सों को जोड़ने के लिए इसके चारों ओर टेप लपेट दें।