क्या एक्सपायर हो चुकी दवा जहर बन जाती है?
लोग दवाइयां खरीदते समय उनकी एक्सपायरी डेट को जरूर चेक करते हैं क्योंकि एक्सपायर हो चुकी दवाइयों को नहीं खरीदना चाहिए। कई लोगों का मानना है कि एक्सपायर होने के बाद दवाईयां जहर बन जाती हैं, लेकिन इसकी सच्चाई क्या है यह कम ही लोग जानते हैं। आइए जानते हैं कि दवा की एक्सपायरी डेट का क्या मतलब होता है और एक्सपायरी के बाद इनका इस्तेमाल करना सही है या गलत।
दवा पर एक्सपायरी डेट का सही मतलब क्या है?
एक्सपायरी डेट का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं होता कि उस तारीख के बाद दवा जहर बन जाती है। दवाइयों की एक्सपायरी डेट का असली मतलब होता है कि दवा को बनाने वाली कंपनी तय तारीख के बाद उसकी सुरक्षा और प्रभाव की गारंटी नहीं लेगी। दरअसल, हवा, नमी, सूर्य की रोशनी और अन्य कई वजहों से समय बीतने के साथ दवाओं की प्रभावशीलता धीरे-धीरे घटने लगती है, जिसके कारण दवा के सेवन से दुष्परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
दवा की एक्सपायरी डेट पर की गई जांच
www.drugs.com वेबसाइट पर इस बात का जिक्र मिलता है कि अमेरिका के मेडिकल संगठन (AMA) ने 2001 में एक जांच की थी, जिसमें उन्होंने 122 अलग-अलग दवाइयों के 3,000 बैच लिए और उनकी स्थिरता को जांचा, जिसके आधार पर AMA ने करीब 88% दवाइयों की एक्सपायरी डेट करीब छह महीने तक आगे बढ़ा दी। जिन दवाओं की एक्सपायरी डेट AMA ने आगे बढ़ाई उनमें एमोक्सिसिलिन, सिप्रोफलोक्सेसिन और मोर्फिन सलफेट आदि शामिल थीं।
एक्सपायर होने के बाद कौन सी दवाओं का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए?
दवा की एक्सपायरी डेट की जांच में AMA ने कुछ ऐसी दवाओं के बारे में भी बताया, जिन्हें उनकी एक्सपायरी डेट के बाद बिलकुल भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। AMA के अनुसार, खून, वैक्सीन जैसी दवाइयां कभी भी निर्धारित समयावधि के बाद इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, आंखों, कान और नाक में डालने वाले ड्रॉप्स या किसी अन्य दवा की बोतल में अगर आपको सफेद रुई जैसा तत्व नजर आए तो उसे फेंक देना ही बेहतर है।
गलती से एक्सपायर दवा खाने पर क्या करना चाहिए?
विशेषज्ञों की मानें तो अगर कोई व्यक्ति गलती से एक्सपायर दवा खा लेता है तो उसे सिरदर्द, पेट दर्द और उल्टी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जिसे भूल से भी नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर के पास जाएं। इसके साथ लिवर और किडनी से जुड़े टेस्ट करवाएं ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। वैसे अगर आपको एक्सपायर दवा खाने के बाद कोई दिक्कत न भी हो तो डॉक्टर से संपर्क करें।