Page Loader
देसी घी को इन तरीकों से करें अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल, मिलेगा भरपूर फायदा
इन तरीकों से हेयर केयर रूटीन में शामिल करें घी

देसी घी को इन तरीकों से करें अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल, मिलेगा भरपूर फायदा

लेखन अंजली
Nov 28, 2021
05:50 pm

क्या है खबर?

बालों की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए लोग महंगे से महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने को तैयार रहते हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि उनसे उन्हें मनचाह रिजल्ट ही मिले। ऐसे में अगर हम कहें कि उनकी जगह बालों में देसी घी लगाना अधिक फायदेमंद और सुरक्षित है तो शायद आप यकीन न करें। आइए आज आपको बताते हैं कि देसी घी को किन तरीकों से हेयर केयर रूटीन में शामिल करना लाभदायक है।

#1

सिर से रूसी दूर करने के लिए ऐसे लगाएं देसी घी

अगर आप रूसी की समस्या से परेशान हैं तो इससे राहत दिलाने में देसी घी मदद कर सकता है। इसके लिए एक कटोरी में दो से तीन चम्मच देसी घी, दो चम्मच बादाम का तेल और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं, फिर इस मिश्रण को स्कैल्प और पूरे बालों में अच्छे से लगाकर कुछ देर मसाज करें। अब 30 मिनट के बाद सिर को शैंपू और गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते में दो बार इस प्रक्रिया को अपनाएं।

#2

दोमुंहे और झड़ते बालों से राहत पाने के लिए इस तरह लगाएं देसी घी

दोमुंहे और झड़ते बालों की समस्या को दूर करने में भी देसी घी मदद कर सकता है। इसके लिए एक कटोरी में दो बड़ी चम्मच घी और एक बड़ी चम्मच जैतून का तेल मिलाएं, फिर इस मिश्रण को पूरे सिर में अच्छी तरह से लगाएं। इसके बाद सिर को शॉवर कैप से ढक लें और 20 मिनट के बाद सिर को शैंपू और गुनगुने पानी से धो लें। अच्छे परिणामस्वरूप इस प्रक्रिया को हफ्ते में एक बार जरूर अपनाएं।

#3

सिर में नमी बरकरार रखने के लिए ऐसे लगाएं देसी घी

अगर आपको ड्राई स्कैल्प की समस्या है तो इससे राहत दिलाने में भी देसी घी सहायक साबित हो सकता है। इसके लिए पहले एक कटोरी में तीन चम्मच ताजा एलोवेरा जेल और दो चम्मच देसी घी मिलाएं, फिर इस मिश्रण को पूरे सिर में अच्छे से लगाएं। इसके बाद सिर को शॉवर कैप से ढकें और 20 से 25 मिनट के बाद ठंडे पानी और शैंपू से सिर को धो लें।

#4

बालों के विकास के लिए इस तरह लगाएं देसी घी

बालों को विकास के लिए पोषण की जरूरत होती है, जो उन्हें देसी घी और अंडे के मिश्रण से मिल सकता है। इसके लिए पहले एक कटोरी में एक अंडे की जर्दी और दो चम्मच देसी घी को अच्छे से मिलाएं, फिर इस मिश्रण को बालों की जड़ों में लगाएं। इसके बाद सिर को एक शॉवर कैप से ढक लें और 20 से 30 मिनट के बाद शैंपू और पानी से सिर को धो लें।