त्वचा के जलने पर तुरंत इलाज के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगी राहत
क्या है खबर?
कई बार खाना बनाते वक्त, गर्म पानी से या फिर बिजली के किसी उपकरण से त्वचा जाती है और इसका दर्द और जलन बर्दाश्त से बाहर होता है।
अगर त्वचा के जलते ही इसका कोई कारगर उपाय कर लिया जाए तो इससे छाले नहीं पड़ते और उसका दाग भी नहीं रहता।
आज हम आपको इसी से संबंधित कुछ असरदार घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जो इस समस्या से तुरंत राहत दे सकते हैं।
#1
जली त्वचा पर करें पेपरमिंट ऑयल का इस्तेमाल
पेपरमिंट ऑयल मेंथॉल से समृद्ध होता है जो त्वचा के लिए गुणकारी माना जाता है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण शामिल होते हैं जो जलने के कारण हुई सूजन से आराम दिला सकते हैं। वहीं इसका मेंथॉल प्रभाव त्वचा को ठंडक का एहसास कराता है।
इसके लिए रूई की मदद से पेपरमिंट ऑयल को प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं। पूरी तरह से आराम न मिल जाने तक इसे आप दिन में दो बार लगा सकते हैं।
#2
जली त्वचा के घाव को भरने के लिए करें चायपत्ती का इस्तेमाल
चायपत्ती में टैनिन एसिड नाम का एक खास तत्व पाया जाता है जो जली त्वचा के घाव को जल्दी भरने में मदद करता है और घाव के निशान को पड़ने से भी रोकता है। साथ ही यह दर्द को कम करता है और आपको संक्रमण से बचाता है।
इसलिए चाय बनाने के बाद टी बैग को फेंकने की बजाय उसे ठंडा करके प्रभावित जगह पर लगाएं। यकीनन इससे जल्द ही आपको राहत मिलेगी।
#3
नारियल के तेल का इस्तेमाल भी है फायदेमंद
जलने पर नारियल के तेल का इस्तेमाल भी एक अच्छा घरेलू उपचार साबित हो सकता है क्योंकि यह एक कारगर हीलिंग एजेंट के रूप में काम कर सकता है।
इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो घाव को जल्दी भरने में मदद कर सकते हैं।
इसके लिए अपनी उंगलियों की मदद से नारियल के तेल को जली हुई त्वचा पर लगाकर छोड़ दें। ऐसा तब तक करें जब तक घाव ठीक न हो जाएं।
#4
दूध, शहद और एलोवेरा से बनाएं मलहम
एक ब्लेंडर में एक चौथाई कप ठंडा दूध, एक बड़ा चम्मच शहद और एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें। फिर इस पेस्ट को प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं। लगभग 15 मिनट लगे रहने के बाद इसे धो लें।
यह घाव को जल्द भरने में मदद करता है। ये जलने के दाग को कम करने में मदद कर सकता है और इसलिए जली त्वचा के घरेलू उपचार के तौर पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।