Page Loader
घने और खूबसूरत बाल चाहते हैं तो इन टिप्स को अपनाएं, जल्द मिलेगा फायदा

घने और खूबसूरत बाल चाहते हैं तो इन टिप्स को अपनाएं, जल्द मिलेगा फायदा

लेखन अंजली
Jun 28, 2020
06:45 am

क्या है खबर?

आमतौर पर कई लोग घने बालों की चाह में कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल तो कर लेते हैं लेकिन बालों की मूलभूत जरूरत को नहीं समझ पाते। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अगर खुद नियमित रूप से देखभाल की जाए तो स्वस्थ, चमकदार और घने बाल पाने के लिए इतने जतन करने न पड़े। आज हम आपको घने बालों से संबंधित कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिनको अपनाने से आपको बहुत जल्द ही असर दिखेगा।

#1

बालों की जड़ों की मसाज फायदेमंद

अगर रोजाना या एक दिन के अंतराल में बालों की जड़ो में हल्के हाथों से मसाज की जाए तो बहुत जल्दी ही बालों को घना बनाया जा सकता है। दरअसल, जड़ो की मालिश करने से इसके अंदर के सबक्यूटेनियस टिश्यू को मिलने वाले स्ट्रेचिंग फोर्स से डर्मल पैपिला कोशिकाओं में बदलाव होता है। साथ ही इससे स्ट्रेस भी कम होता है जिससे बाल मोटे होते हैं। मसाज के लिए नारियल या केमिकल रहित तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है।

#2

बालों को धोने के लिए इन दो नियमों का रखें ध्यान

अगर बालों को धोते समय भी सही तरीका अपनाया जाए तो बहुत कम समय में बाल घने हो सकते हैं। यानी बाल धोने के दो नियमों ध्यान का हमेशा रखना चाहिए। पहला यह कि बालों को रोजाना शैंपू न करें क्योंकि इससे बाल प्राकृतिक तेल का उत्पादन नहीं कर पाते, जो हमारे बालों को पोषण देते हैं। दूसरा, बालों को गर्म पानी से धोने से बचें क्योंकि गर्म पानी बालों को रूखा, बेजान और नाजुक बनाते हैं।

#3

बालों को प्राकृतिक रूप से सूखाएं

बालों को हमेशा प्राकृतिक रूप से सूखाना ही अच्छा माना जाता है। बालों को धोने के बाद उनको तौलिये से लपेट दें, फिर कुछ देर बाद उन्हें खुला छोड़ दें। दरअसल हेयर ड्रायर आदि के इस्तेमाल से बालों की सतह को नुकसान पहुंचता है। इससे बाल कमजोर और रूखे हो सकते हैं। इसलिए बालों को प्राकृतिक रूप से ही सूखाना चाहिए क्योंकि इससे बाल न तो टूटते हैं और न ही रूखे होते हैं।

#4

केमिकल युक्त हेयरकेयर प्रोडक्ट्स का न करें इस्तेमाल

बाजार में ऐसे कई प्रोडक्ट्स हैं जो बालों को घना करने का दावा करते हैं। ये पदार्थ कितने प्रभावी होते हैं यह तो नहीं कहा जा सकता। लेकिन इनमें मौजूद हानिकारक रसायनों से बालों को काफी नुकसान जरूर पहुंच सकता है। ऐसे में इनकी जगह अगर प्राकृतिक तत्वों से भरपूर जैसे कि पेपरमिंट ऑयल, एलोवेरा या जैतून युक्त प्रोडक्ट और नैचुरल ट्रीटमेंट का इस्तेमाल किया जाएं तो बालों को घना और खूबसूरत आसानी से बनाया जा सकता है।