Page Loader
एंडी बायरन की बढ़ी मुसीबत, अब कंपनी के पूर्व कर्मचारी ने उन्हें 'टॉक्सिक बॉस' कहा
एंडी बायरन की बढ़ी मुसीबत

एंडी बायरन की बढ़ी मुसीबत, अब कंपनी के पूर्व कर्मचारी ने उन्हें 'टॉक्सिक बॉस' कहा

Jul 18, 2025
04:48 pm

क्या है खबर?

अमेरिका की सॉफ्टवेयर कंपनी एस्ट्रोनॉमर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एंडी बायरन का कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान एक वीडियो वायरल होने के बाद वह और विवादों में फंसते जा रहे हैं। वीडियो में बायरन और कंपनी की मानव संसाधन प्रमुख क्रिस्टिन कैबोट को 'किस कैम' में साथ देखा गया, जिससे अफवाहें और चर्चा और तेज हो गई हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, अब उनके एक पूर्व कर्मचारी ने उन्हें 'टॉक्सिक बॉस' बताया है।

प्रतिक्रिया

पूर्व कर्मचारी की प्रतिक्रिया

बायरन और कैबोट के वायरल वीडियो के बाद कई पूर्व कर्मचारी सक्रिय हो गए। एक ने न्यूयॉर्क पोस्ट से कहा कि पूर्व स्टाफ के व्हाट्सऐप ग्रुप में लोग इसे लेकर हंसी-मजाक कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें उनके व्यवहार का सही जवाब मिल गया। कर्मचारी ने आरोप लगाया कि बायरन ऑफिस में गुस्से से बात करते थे और जो उनसे असहमत होता, उसे नौकरी से निकालने की धमकी देते थे।

आरोप 

पहले भी लग चुके हैं आरोप 

बायरन पर पहले भी काम के माहौल को लेकर सवाल उठ चुके हैं। 2018 की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि वह अपने फैसलों से कर्मचारियों को डराते थे। उस वक्त वह एक अन्य टेक कंपनी साइबरीसन में काम कर रहे थे। अब फिर से बायरन और कैबोट की पुरानी टिप्पणियों और ऑफिस में संबंधों पर जांच शुरू हो गई है, जिससे बायरन की नेतृत्व शैली फिर से चर्चा में आ गई है।