पैसों की बचत करना मुश्किल हो रहा है तो ये टिप्स आ सकते हैं आपके काम
क्या है खबर?
हर किसी की चाहत होती है कि उनके पास पैसा हो और वह दुनिया की हर सुख-सुविधा को भोग सकें।
लेकिन इसके लिए कुछ छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना जरूरी है क्योंकि आपने यह कहावत तो जरूर सुनी होगी कि बूंद-बूंद से ही सागर बनता है।
आज हम आपको इसी से संबंधित कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जो अच्छी बचत करने में आपके काफी काम आ सकती हैं। तो आइये जानें।
#1
अच्छी बचत के लिए जरूरी है बजट
अच्छी बचत के लिए सबसे पहले एक बजट जरूर तैयार करें और उसमें पैसों से संबंधित सभी जानकारी का ब्यौरा जरूर रखें।
उदाहऱण के लिए अपने बजट में ये बाते जरूर लिखें कि आपकी कमाई क्या है और खर्चें क्या हैं, फिर उस हिसाब से निवेश के लिए भी सोचें।
दरअसल पैसे बचाने की कोशिश करते समय शुरू करने वाला पहला स्थान यह आकलन करना है कि आपके पास वास्तव में कितना पैसा है और वह कहां-कहां खर्च होगा।
#2
लक्ष्य निर्धारित करना है जरूरी
यह तो लाजमी है कि किसी भी मंजिल तक पहुंचने के लिए आपको एक लक्ष्य निर्धारित करना होगा।
अगर बात कारोबार या नौकरी की करें तो लक्ष्य निर्धारित करना बेहद ही जरूर हो जाता है।
एक बार आपने लक्ष्य बना लिया है तो फिर उस पर जरूर फोकस करें। इससे आप आय के मामले में खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे और इस तरह से आप अच्छी बचत करने में भी सक्षम होंगे।
#3
कर्ज से पाएं जल्द छुटकारा
अच्छी बचत तभी संभव है जब आप अपने सभी कर्ज को जल्द चुकाने की कोशिश करें। आपके पास जो भी नकदी या बोनस आदि के रूप में आमदनी हो, उससे महंगे लोन को खत्म करने का जरूर प्रयास करें।
वहीं क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट करते वक्त कोशिश करें कि सारा बिल एक बार में चुका दिया जाएं क्योंकि अगर आपने सिर्फ न्यूनतम रकम का भुगतान किया तो बाकी बचे रकम पर आपको मोटा ब्याज चुकाना होगा।
#4
इमरजेंसी फंड का भी रखें ध्यान
अच्छी बचत के साथ वित्तीय सुरक्षा भी जरूरी है इसलिए हर किसी को सबसे पहले अपने लिए एक इमरजेंसी फंड जरूर बनाना चाहिए।
यह किसी आकस्मिक स्थिति में आपके लिए कवच की तरह काम करता है।
इस बारे में वित्तीय सलाहकार कहते हैं कि इमरजेंसी फंड के रूप में कम से कम छह महीने का घर खर्च रखने से आपको मदद मिल सकती है। वहीं इससे आप वास्तव में दोस्तों, रिश्तेदारों या सहकर्मियों से उधार मांगने से बच सकते हैं।