
इन टिप्स की मदद से बढ़ाएं अपने जूतों की उम्र, दिखेंगे नए जैसे
क्या है खबर?
अक्सर लोग अपनी पसंद के अनुसार जूतों तो खरीद लेते हैं, लेकिन कुछ समय बाद ही वे पुराने नजर आने लगते हैं।
ऐसे में अगर जूतों को खरीदने के बाद उन्हें पहनने, स्टोर करने और धोते समय थोड़ी सावधानी बरती जाए तो ऐसी समस्या से तुरंत छुटकारा मिल सकता है।
चलिए जानते हैं इससे संबंधित कुछ खास टिप्स जिन्हें अपनाकर आप अपने पसंदीदा जूतों को लंबे समय के लिए नए जैसा बनाकर रख सकते हैं।
#1
ऐसे रखें अपने जूतों को साफ
अगर आप अपने स्पोर्ट्स शूज या स्नीकर को चमकदार दिखाने के चक्कर में उन्हें बार-बार धोते हैं तो ऐसा करना छोड़ दें क्योंकि इससे जल्द ही जूते खराब होने लगते हैं।
रोजाना इस्तेमाल में आने वाले जूतों को 15 दिन में एक बार धोएं और जूते को साफ रखने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें। इससे भी बात न बने तो गीले कपड़े से जूतों को साफ कर लें। ऐसा करने से जूते लंबे समय तक टिके भी रहेंगे।
#2
गीले पैरों में जूते पहनने से बचें
अक्सर कई लोग किसी कारणवश गीले पैरों में ही जूतें पहन लेते हैं जो कि गलत है।
जूते पहनते समय पैरों को गीला न रखें बल्कि उन्हें अच्छे से सूखा लें क्योंकि अगर पैर गीले रहेंगे तो जूते मे नमी आ जाएगी जिसकी वजह से जूते जल्दी खराब होंगे और पैरों से बदबू भी आएगी।
इतना ही नहीं गीले जूतों को पहनकर रख देने पर उनमें फफूंदी भी लग सकती है।
#3
जूतों को स्टोर करने के लिए न करें प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल
कई लोग जूतों को स्टोर करने के लिए प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल करते हैं जो कि जूतों को खराब करने के लिए काफी है।
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि प्लास्टिक बैग से जूतों में हवा नहीं जाती है और नमी के कारण वे खराब होने लगते हैं।
इसलिए जूतों को हमेशा शू बॉक्स में बटर पेपर में लपेट कर ही रखें। वहीं हर एक जोड़ी जूते को अलग-अलग बॉक्स में रखें और एक-साथ बहुत सारे जूते न रखें।
#4
इस तरह से अपने जूतों को करें स्टोर
अगर आपको हमेशा अपने जूते नए जैसे बनाकर रखने हैं तो अपने जूतों को कभी भी एक के ऊपर एक करके न रखें। इससे उनके आकार के बिगड़ने का डर रहता है।
इसके अलावा अगर किसी जूते को आप लंबे समय तक नहीं पहनने वाले हैं तो उसमें अखबार भरकर रख दें। ऐसा करने से वो जल्दी खराब नहीं होंगे और अपने आकार में बने रहेंगे।
वहीं कभी-कभी पहनने और रोजाना पहनने वाले जूतों को अलग रैक में रखें।