हर्पीस से परेशान हैं तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगी राहत
हर्पीस एक तरह का संक्रामक रोग है जो हर्पीस सिम्पलेक्स वायरस (HSV) नाम के वायरस से होता है। इस रोग में त्वचा पर सफेद रंग के पानी के फफोले हो जाते हैं और इनमें असहनीय जलन, खुजली और दर्द होता है। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं जो हर्पीस की समस्या से कुछ हद तक राहत दिलाने में आपकी मदद कर सकते हैं।
टी ट्री ऑयल का करें इस्तेमाल
हर्पीस की समस्या से राहत दिलाने में टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है क्योंकि इसमें एंटीवायरल गुण मौजूद होते हैं जो हर्पीस वायरस के प्रभाव को खत्म करने में मददगार साबित हो सकते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए रूई पर टी ट्री ऑयल की दो से चार बूंदें डालें और फिर इसे हर्पीस से प्रभावित त्वचा पर लगाकर ऐसे ही छोड़ दें। इस प्रक्रिया को आप दिन में लगभग तीन बार दोहरा सकते हैं।
बेकिंग सोडा भी है मददगार
बेकिंग सोडा में एंटीड्यूरेटिक प्रभाव पाया जाता है जो हर्पीस वायरस के असर को कम करके खुजली और जलन जैसी त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। इसके लिए एक कटोरी में एक चम्मच बेकिंग सोडा को तीन-चार चम्मच पानी में मिलाएं और फिर इस मिश्रण को रूई की मदद से हर्पीस से प्रभावित त्वचा पर लगाकर ऐसे ही छोड़ दें। इस प्रक्रिया को रोजाना दो से तीन बार दोहराना फायदेमंद हो सकता है।
एलोवेरा का इस्तेमाल भी है लाभदायक
एलोवेरा से हर्पीस का घरेलू उपचार करना भी एक प्रभावी तरीका हो सकता है। एलोवेरा में हीलिंग, एंटी-वायरल और मॉइस्चराइजिंग प्रभाव पाए जाते हैं और ये सभी प्रभाव हर्पीस की समस्या से राहत दिलाने में सहायक हो सकते हैं। राहत के लिए सबसे पहले एलोवेरा की पत्ती को धोकर काट लें और एक चम्मच की मदद से इसका जेल निकाल लें। अंत में यह जेल हर्पीस से प्रभावित त्वचा पर लगाएं। इस प्रक्रिया को दिन में लगभग तीन बार दोहराएं।
ग्रीन टी का करें सेवन
ग्रीन टी में एंटीवायरल और इम्यूनोमॉड्यूलेटरी गुण मौजूद होते है जिनसे शरीर को हर्पीस वायरस से लड़ने के लिए आंतरिक मजबूती मिल सकती है। राहत पाने के लिए एक कप गर्म पानी में एक ग्रीन टी बैग डालकर इसे 5-10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद इसमें स्वादानुसार शहद मिलाएं और तैयार ग्रीन टी का सेवन करें। दिन में दो बार ग्रीन टी का सेवन करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।