
सर्दियों में रूखी त्वचा से बचाने में सहायक हैं ये फेस पैक, जानिए बनाने का तरीका
क्या है खबर?
सर्दियां आते ही कई लोगों को त्वचा संबंधी कई बदलावों का सामना करना पड़ जाता है जैसे कि खिंचाव, सूखापन और ग्लो का चले जाना आदि।
हालांकि, इन बदलावों का सबसे ज्यादा असर रूखी त्वचा पर पड़ता है। इसलिए रूखी त्वचा वाले लोगों को इस मौसम में अपनी त्वचा का खास ख्याल रखने की जरूरत है।
वैसे इस काम में कुछ फेस पैक आपके इस काम को आसान कर सकते हैं, चलिए फिर आज उन्हीं के बारे में जानते हैं।
#1
केले, शहद और ऑलिव ऑयल का फेस पैक
सामग्री: आधा मसला हुआ केला, एक चम्मच शहद और एक चम्मच ऑलिव ऑयल।
फेसपैक बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका: एक कटोरी में सभी समाग्रियों को डालकर अच्छे से मिला लें। अब लगभग 10 मिनट तक इस मिश्रण से धीरे-धीरे चेहरे की मसाज करें। फिर चेहरे को रोजाना इस्तेमाल किए जाने वाले फेसवॉश से धो लें। इसके बाद चेहरे को तौलिये से पोंछकर मॉइस्चराइजर लगा लें। अच्छे परिणाम के लिए इसका इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करें।
#2
गाजर और शहद का फेसपैक
सामग्री: थोड़ी उबली हुई एक गाजर और एक चम्मच शहद।
फेसपैक बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका: सबसे पहले गाजर को ठंडा करके ब्लेंडर में डालें और उसकी प्यूरी बना लें। अब इस प्यूरी में एक चम्मच शहद मिलाएं, फिर क्लींजर से चेहरा साफ करके तौलिये से हल्का-हल्का पोंछ लें। अब इस मिश्रण को पूरे चेहरे पर लगाएं। इस मिश्रण को कम से कम 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
#3
पके पपीते और दूध का फेस पैक
सामग्री: एक कप कटा पपीता (पका हुआ) और दो चम्मच दूध।
फेसपैक बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका: सबसे पहले पपीते को बारीकी से कद्दूकस कर लें। फिर इसको एक कटोरी में दूध के साथ डालकर अच्छे से मिला लें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगा लगाएं और 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धोकर तौलिए से पोंछ लें, फिर चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लें।
#4
योगर्ट और शहद का फेस पैक
सामग्री: एक बड़ा चम्मच शहद और एक बड़ा चम्मच दही।
फेसपैक बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका: एक कटोरी में शहद और दही को डालकर अच्छे से मिला लें। अब लगभग 10 मिनट तक इस मिश्रण से धीरे-धीरे चेहरे की मसाज करें। फिर चेहरे को अपनी त्वचा के अनुसार वाले फेसवॉश से धो लें, इसके बाद चेहरे को तौलिये से पोंछकर मॉइस्चराइजर लगा लें। अच्छे परिणाम के लिए इसका इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करें।