
'साइलेंट किलर' है मधुमेह, शरीर के इन अंगों को पहुंचाती है नुकसान
क्या है खबर?
डायबिटीज यानि मधुमेह को एक साइलेंट किलर माना जाता है और अगर समय रहते इसके मुंह सूखने, भूख बढ़ने, थकान, धुंधला दिखाई देने, पैरों या हाथों में सुन्नपन होने, घाव जल्दी न भरने और वजन घटने जैसे लक्षणों पर ध्यान न दिया जाए तो यह बीमारी शरीर के प्रमुख अंगों को खोखला कर सकती है।
चलिए फिर आज हम आपको इस बारे में बताते हैं कि मधुमेह के कारण शरीर के कौन-कौन से अंग खराब हो सकते हैं।
#1
मधुमेह से प्रभावित होती हैं आंखें
मधुमेह से आंखों की रक्त वाहिकाओं (Blood vessels) पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इससे रेटिना में सूजन बढ़ने लगती है और आंखें कमजोर हो जाती हैं। इसलिए मधुमेह ग्रसितों को डायबिटिक रेटिनोपैथी का खतरा अधिक रहता है।
इतना ही नहीं, मधुमेह के मरीजों में मोतियाबिंद की परेशानी भी देखी जाती है और अगर समय रहते मधुमेह को नियंत्रित करने के लिए कुछ न किया जाए तो इससे अंधा होने की संभावना भी रहती है।
#2
मधुमेह से हृदय पर भी पड़ता है नकारात्मक असर
मधुमेह से पीड़ित लोगों को हृदय से जुड़ी समस्याएं होने की संभावना काफी बढ़ जाती है क्योंकि मधुमेह से कार्डियोवस्क्युलर स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ता है।
इसके कारण हृदय में ब्लड क्लॉट्स बनने लगते हैं जिससे हार्ट अटैक का खतरा रहता है। यही नहीं, मधुमेह के कारण अन्य हृदय संबंधी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है।
इसलिए मधुमेह से ग्रसित लोगों को सावधानी बरतने की खास जरूरत होती है।
#3
किडनी के लिए भी खतरा है मधुमेह
अगर किसी व्यक्ति के ब्लड शुगर का स्तर लंबे समय से बढ़ा हुआ है तो यह उनकी किडनी के लिए खतरा हो सकता है क्योंकि इससे किडनी की रक्त वाहिकाएं खराब हो सकती हैं।
शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकलने का कार्य इन्हीं वाहिकाओं द्वारा किया जाता है और मधुमेह के कारण ब्लड शुगर का स्तर बढ़ने से किडनी को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है जिससे किडनी फेलियर जैसी गंभीर समस्या हो सकती है।
#4
पैरों के खराब होने का कारण भी बन सकता है मधुमेह
पैरों में सुन्नपन महसूस होना भले ही आपको एक आम बात लगे, लेकिन लगातार ऐसा होना बिल्कुल भी आम नहीं है क्योंकि यह मधुमेह का लक्षण हो सकता है।
दरअसल, मधुमेह के कारण शरीर में रक्त संचार (Blood circulation) असंतुलित हो जाता है जिसकी वजह से पैरों में सुन्नपन महसूस होने लगता है। अगर इसे लगातार नजरअंदाज किया जाए तो इससे पैर खराब भी हो सकते हैं।