बढ़ती ठंड के दौरान इस तरह से करें तुलसी के पौधों की देखभाल, नहीं होगा खराब
क्या है खबर?
धार्मिक मान्यता की वजह से भारत के लगभग हर घर में तुलसी का पौधा लगा हुआ है, लेकिन अगर मौसम के अनुसार इसकी देखभाल न की जाए तो तुलसी के पौधे पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने लगता है।
दरअसल, जिस प्रकार बदलते मौसम में आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है, ठीक उसी प्रकार तुलसी के पौधे पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है।
अभी सर्दी का मौसम है तो आइए इस दौरान तुलसी के पौधे की देखभाल करने का तरीका जानते हैं।
#1
बदलें जगह
अगर आपने तुलसी का पौधा अपने गार्डन में लगाया हुआ है तो सर्दियों के दौरान उसे अपनी बालकनी रखें क्योंकि अधिक ठंड की वजह से वातावरण में बहुत नमी रहती है, जिससे पौधा मुरझा सकता है।
वहीं, अब तो हर दूसरे से तीसरे दिन बारिश भी होने लगी है तो तुलसी के पौधे ऐसी जगह पर न रखें, जहां पर लगातार बारिश का पानी आता हो क्योंकि अधिक पानी भी इसे खराब कर सकता है।
#2
सीमित मात्रा में दें पानी
अभी सर्दी का मौसम चल रहा है, इसलिए तुलसी के पौधे में नियमित रूप से सीमित मात्रा में पानी डालें। दरअसल, तुलसी के पौधे में अधिक पानी डालने से पौधे की जड़ सड़ सकती है, जिसके कारण इसकी पत्तियां भी खराब हो सकती हैं।
वहीं, इससे इसकी पत्तियों का रंग भी फीका पड़ सकता है। इसलिए सर्दियों में इस पौधे के गमले में पानी तभी डालें, जब मिट्टी सूखी दिखने लगे।
#3
समय-समय पर खाद डालते रहें
अगर आप अपने तुलसी के पौधे को स्वस्थ और खूबसूरत बनाए रखना चाहते हैं तो इसमें समय-समय पर खाद डालते रहें।
खाद के रूप में हमेशा ही जैविक खाद का इस्तेमाल करें क्योंकि रासायनिक खाद पौधे के लिए काफी हानिकारक साबित हो सकता है।
हालांकि, अगर आपको कहीं से जैविक खाद नहीं मिल रहा है तो आप खाद के तौर पर चायपत्ती या फिर केले के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
#4
तुलसी के पौधे के लिए धूप भी है जरूरी
रोजाना तुलसी के पौधे पर धूप पड़ना भी जरूरी है। बस ध्यान रखें कि पौधे पर सूरज की सीधी किरणें न पड़ें, इससे पौधा मुरझा सकता है।
इसलिए पौधे के ऊपर हमेशा शेड लगवाएं। ऐसा करने से पौधे को पर्याप्त धूप भी मिल जाएगी और आपका तुलसी का पौधा खराब भी नहीं होगा।
वहीं, अगर आपने तुलसी का पौधा घर के अंदर लगाया हुआ है तो इसे किसी ऐसी खिड़की के पास रख दें जहां इसे हल्की धूप मिलती रहे।
क्या आप जानते हैं?
न्यूजबाइट्स प्लस (बोनस इंफो)
हिंदू शास्त्रों के मुताबिक, जिस घर में तुलसी का पौधा होता है, वहां बैक्टीरिया और जीवाणु का नामु निशान तक नहीं होता है। इसके साथ ही घर में पॉजिटिव वाइब्स आती हैं। वहीं, तुलसी का सेवन कई तरह के स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर सकता है।