Page Loader
तुलसी के पौधे को कीड़ों से बचाने के लिए अपनाएं ये तरीके

तुलसी के पौधे को कीड़ों से बचाने के लिए अपनाएं ये तरीके

लेखन अंजली
Jun 10, 2021
12:51 pm

क्या है खबर?

किसी भी पौधे में कीड़े लगना एक आम बात है। बात अगर तुलसी के पौधे की करें तो इसमें सफेद और काले रंग के कीड़े लगते हैं। कीड़ों को तुलसी के पौधे से दूर रखने के लिए कई लोग केमिकल युक्त कीटनाशकों का इस्तेमाल करते है, लेकिन ये भी तुलसी के लिए सही नहीं है। आइए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं जिन्हें अपनाकर तुलसी के पौधे को बिना नुकसान पहुंचाए कीड़ों से बचाकर रखा जा सकता है।

#1

साबुन के पानी का करें छिड़काव

साबुन के पानी का छिड़काव करके आप अपने तुलसी के पौधे को कीड़ों से बचा सकते हैं। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि सात से आठ मग सादे पानी में चार से पांच बड़ी चम्मच डिशवॉश लिक्विड सोप अच्छे से मिलाएं। अब इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भरें और फिर इसे कीड़े लगे तुलसी के पौधे पर छिड़कें। ऐसा करने से तुलसी के पौधे से हर तरह के कीड़े हटने लगेंगे।

#2

पानी का करें तेज छिड़काव

यह तुलसी के पौधे को कीड़ों से बचाने का एक आसान और प्रभावशाली तरीका है। इसके लिए आपको मार्केट में एक मशीन मिल जाएगी जो पानी का प्रेशर तेज करने का काम करती है। अगर तुलसी के पौधे पर कीड़े या फिर फंगस के सफेद दाग दिखें तो इस पर पानी का तेज छिड़काव करें। बेहतर होगा कि आप यह काम सुबह की धूप के समय करें। इससे पौधे पर पानी का ज्यादा दबाव नहीं पड़ेगा।

#3

नीम के तेल का छिड़काव करना भी है फायदेमंद

नीम का तेल पौधों के कीड़ों को दूर करने में एक प्रभावी निवारक के रूप में काम करता है। तुलसी के पौधे से कीड़े दूर करने के लिए सबसे पहले एक लीटर सादे पानी में दो बड़ी चम्मच नीम का तेल अच्छे से मिलाएं और फिर इसे एक स्प्रे बोतल में भर लें। अब पूरे तुलसी के पौधे पर इस मिश्रण का छिड़काव करें। इससे न सिर्फ पौधे से कीड़े दूर होंगे बल्कि इससे पौधा खिला-खिला भी रहेगा।

#4

नमक का पानी भी है प्रभावी

तुलसी के पौधे को कीड़ों से बचाने के लिए नमक के पानी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए पहले एक लीटर पानी में एक बड़ी चम्मच नमक अच्छे से मिलाएं। अब इस मिश्रण का तुलसी के पौधे पर अच्छे से छिड़काव करें। बता दें कि नमक का पानी न सिर्फ कीड़ों को दूर भगाता है, बल्कि यह मिट्टी की पोषक तत्वों को सोखने की क्षमता को भी बढ़ाता है।