Page Loader
सर्दियों में इस तरह से करें कालीन की देखभाल, नहीं होगा खराब

सर्दियों में इस तरह से करें कालीन की देखभाल, नहीं होगा खराब

लेखन अंजली
Jan 06, 2021
08:30 pm

क्या है खबर?

आजकल बाजार में कई रंग, साइज और पैटर्न के कालीन मिलते हैं, जिनमें से कई तो इतने महंगे होते हैं कि उन्हें साफ करने के लिए अधिक ध्यान देने की जरूरत होती है और अगर ऐसा न किया जाए तो ये कालीन खराब हो सकते हैं। अगर आप सर्दियों में ठंडे फ्लोर को कवर करने के लिए कालीन का इस्तेमाल करते हैं तो इसकी अच्छे से देखभाल करें ताकि वह खराब न हो। आइए इसके लिए कुछ तरीके बताते हैं।

#1

पालतू जानवरों को कालीन से रखें दूर

पालतू जानवर न सिर्फ कालीन को गंदा कर सकते हैं, बल्कि इसे काफी ज्यादा नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि कालीन के ऊपर अपने पालतू जानवर को छोड़ने से पहले आप एक बार विचार करें। कभी-कभी पालतू जानवर कालीन को काटने भी लगते हैं और कई बार पेशाब करके भी गंदा कर देते हैं। अगर आप कालीन को पालतू जानवर से सुरक्षित रखना चाहते हैं तो पालतू के लिए कालीन पर अलग रग्स डाल दें।

#2

वैक्‍यूम क्‍लीनर का करें इस्तेमाल

कालीन को अच्छे से साफ करने में वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि वैक्यूम क्लीनर की मदद से महंगी से महंगी कालीन या फिर कालीन जैसी चीजों को बिना किसी नुकसान के आसानी से साफ किया जा सकता है। वैक्‍यूम क्‍लीनर से साफ करने से कालीन पर मौजूद धूल-मिट्टी आसानी से निकल जाती है। बेहतर होगा अगर आप सप्ताह में एक से दो बार वैक्‍यूम क्‍लीनर की मदद से कालीन की सफाई करेंगे।

#3

न करें कालीन को वॉशिंग मशीन में धोने की गलती

बहुत से लोग कालीन को साफ करने के लिए इसे वॉशिंग मशीन में धो लेते हैं, लेकिन उनका ऐसा करना कालीन को खराब कर सकता है। दरअसल, वॉशिंग मशीन में कालीन को धोने से उसका रंग उड़ने और उसके फटने का डर रहता है। बेहतर होगा अगर आप कालीन को हाथों से धोएं और अगर आपको इसे हाथ से धोने में परेशानी होती है तो आप किसी कालीन धोने वाले प्रोफेशनल को बुलाकर भी इसे धुलवा करा सकते हैं।

#4

कालीन को सुखाना है जरूरी

जब आप कालीन को धो लें तो इसे अधिक निचोड़े नहीं, बल्कि इसे आराम से तार या किसी अन्य जगह पर लटका दें क्योंकि अधिक निचोड़ने से कालीन के फटने का खतरा रहता है। कालीन को किसी जगह पर लटकाने के बाद इसे हाथों से दबाकर इसका पानी निकालें और फिर अच्छे से सुखाने के लिए इसे लगभग 5-6 घंटे के लिए खुले में ही रहने दें।