
अपनी जूतियों और कोल्हापुरी चप्पलों का इस तरह से रखें ख्याल, बनी रहेगी चमक
क्या है खबर?
चाहे जींस हो या सूट, जूतियां और कोल्हापुरी चप्पलें हर तरह के आउटफिट के साथ अच्छी लगती हैं। स्टाइलिश फुटवियर्स की बात करें तो भी जूतियां और कोल्हापुरी चप्पल एक परफेक्ट विकल्प साबित हो सकती हैं।
हालांकि अगर इनका सही तरीके से ख्याल न रखा जाए तो ये जल्द खराब भी हो जाती हैं। इसलिए आज हम आपको जूतियों और कोल्हापुरी चप्पलों का अच्छे से ख्याल रखने का तरीका बताने जा रहे हैं। चलिए फिर जानते हैं।
#1
धूल-मिट्टी हटाएं
जब भी आपकी जूतियों या फिर कोल्हापुरी चप्पलों पर धूल-मिट्टी लग जाए तो इन्हें तुरंत ही किसी मुलायम सूती कपड़े या मुलायम ब्रश की मदद से साफ कर सें क्योंकि धूल-मिट्टी जमने पर जूतियां और कोल्हापुरी चप्पलें पुरानी लगने लगती हैं।
इसके अलावा धूल-मिट्टी की वजह से ये जल्दी खराब भी हो सकती हैं, इसलिए जब भी आप जूतियों या कोल्हापुरी चप्पलों को स्टोर करें तो सबसे पहले इन्हें अच्छे से साफ कर लें।
#2
तेल का करें इस्तेमाल
बेशक यह आपको थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन अपनी जूतियों या कोल्हापुरी चप्पलों को जल्दी खराब होने से बचाने के लिए आप तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप अपनी जूतियों और कोल्हापुरी चप्पलों को स्टोर करने जा रहे हैं तो इससे पहले इन्हें तेल में डुबोए गए सूती कपड़े की मदद से साफ कर लें।
दरअसल, तेल हवा में नमी के खिलाफ ढाल के रूप में काम करता है और जूतियों और चप्पलों को बचाता है।
#3
अखबार में लपेटें
अपनी जूतियों या कोल्हापुरी चप्पलों पर तेल लगाने के बाद इन्हें एक पुराने अखबार में लपेट दें।
इसके बाद इस अखबार के ऊपर रबर लगाएं ताकि यह अच्छी तरह से फिक्स हो जाए। अब इन्हें कॉटन बैग में डालें और किसी सूखी जगह पर रख दें।
अगर आप अपनी कोल्हापुरी चप्पलों या जूतियों को इस तरह से रखते हैं तो ये जल्दी खराब नहीं होंगी और लंबे समय तक चमकदार रहेंगी।
#4
इन बातों का भी रखें ध्यान
1) अगर आप जूतियों या कोल्हापुरी चप्पलों पर तेल लगाकर अखबार में लपेटते हैं तो इन्हें समय-समय पर धूप या हवा में जरूर रखें क्योंकि हवा न लगने पर इनमें फंगस भी लग सकती है।
2) इसके अलावा आप अपनी जूतियों और कोल्हापुरी चप्पलों को सप्ताह में एक या दो बार पॉलिश भी कर सकते हैं क्योंकि इससे इनकी चमक बनी रहती है।