घर में नेचुरल लाइटिंग बढ़ाना चाहते हैं तो इन टिप्स को करें फॉलो
हर कोई अपने घर को सजाने के लिए आर्ट वर्क्स से लेकर शोपीस आदि का सहारा लेते हैं लेकिन बहुत कम लोग यह बात जानते हैं कि होम डेकोरेशन में लाइटिंग का भी अहम रोल होता है। यह लाजमी है कि लोग घर को सजाने और लाइटिंग व्यवस्था करने के लिए आर्टिफिशियल लाइटिंग का सहारा लेते हैं लेकिन नेचुरल लाइटिंग की बात ही अलग होती है। आप कुछ टिप्स को फॉलो करके घर को नेचुरली ब्राइट कर सकते हैं।
इस तरह से करें घर में मिरर का इस्तेमाल
यह बात तो लोगों को पता होगी कि घर की दीवार पर मिरर लगाने से कमरा बड़ा दिखाई देता है इसलिए छोटे कमरों में बड़ा मिरर लगाने की सलाह दी जाती है। लेकिन अगर आप मिरर को अपने घर की खिड़की के सामने लगाते हैं तो यह कमरे में प्रवेश करने वाली नेचुरल लाइट की मात्रा को दोगुना कर सकता है। मिरर और अन्य शाइनी चीजें लाइट को रिफ्लेक्ट करती हैं जिससे रोशनी अधिक होती है।
घरों की दीवारों पर लाइट कलर करवाना आपके लिए हो सकता है बेहतर
यह एक ऐसी होम ट्रिक है जो आपके घर को पूरी तरह बदल सकती है। यह बात तो आपने जरूर सुनी होगी कि कलर लाइट को अब्जार्ब भी कर सकते है और उसे रिफ्लेक्ट भी करते हैं। ऐसे में अगर आप अपने घर के लिए लाइट और ब्राइट शेड का चुनाव करते हैं तो इससे कमरे में नेचुरल लाइटिंग को आसानी से बढ़ाया जा सकता है। साथ ही इससे आपका घर काफी ब्राइट भी नजर आएगा।
फ्लोरिंग से भी घर को बनाया जा सकता है ब्राइट
सुनने में शायद आपको भले ही अजीब लगे लेकिन फ्लोरिंग के जरिए भी घर में नेचुरल लाइटिंग को बढ़ाया जा सकता है। बस इसके लिए आपको अपने घर के फर्श पर वुडन, सिरामिक या स्टोन की फ्लोरिंग के साथ उन पर पॉलिश फिनिशिंग करवानी होगा, जिससे आपके घर में लाइट अधिक रिफ्लेक्ट होती है। अगर आप फर्श में बदलाव करना नहीं चाहते हैं तो उसकी जगह लाइट या न्यूट्रल कलर के कार्पेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
घर में वॉल ग्लॉस ब्लॉक्स को दें प्राथमिकता
अगर आपके लिए अपने घर की दीवारों में बदलाव करना संभव है तो उसके जरिए भी आप घर को अधिक ब्राइट करने के साथ ही उसमें नेचुरल लाइटिंग को बेहतर बना सकते हैं। बस इसके लिए आपको कमरे में वॉल ग्लॉस ब्लॉक्स को प्राथमिकता देनी होगी। यह ग्लॉस ब्लॉक्स ना सिर्फ आपके कमरे को खूबसूरत बनाएंगे बल्कि यह लाइट को पूरे कमरे में रिफ्लेक्ट करेंगे। इससे नेचुरली ही आपका घर ब्राइट भी लगेगा।