ब्रेन स्ट्रोक से पहले शरीर देता है ये संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज

मस्तिष्क की रक्त वाहिका फटने या मस्तिष्क को रक्त की आपूर्ति में कोई रुकावट होने पर स्ट्रोक का खतरा पैदा हो सकता है। यह एक जानलेवा बीमारी है। हालांकि, ब्रेन स्ट्रोक के आने से पहले शरीर कुछ संकेत देता है, जिसे लोग सामान्य समस्या समझकर नजरअंदाज कर देते हैं और इस कारण उनकी मौत हो जाती है। आइए आज ब्रेन स्ट्रोक से जुड़े कुछ शारीरिक संकेत जानते हैं ताकि समय रहते इस बीमारी से बचाव हो सके।
अगर आपको अपने शरीर में एकदम से कमजोरी महसूस होने लगे तो इसे कामकाज या फिर किसी सामान्य समस्या का प्रभाव न समझें क्योंकि यह भी ब्रेन स्ट्रोक का शुरूआती शारीरिक संकेत हो सकता है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप जल्द से जल्द किसी नजदीक अस्पताल में जाएं और डॉक्टरी परामर्श लें और जांच करवाएं ताकि अगर यह समस्या ब्रेन स्ट्रोक या फिर किसी और बीमारी का संकेत है तो उसके बचाव की ओर कदम बढ़ाए जाएं।
अगर आपको कभी भी ऐसा लगता है कि आप अपने शरीर का नियंत्रण खो रहे हैं या चलने में दिक्कत हो तो इस स्थिति को नजरअंदाज करने की भूल न करें क्योंकि यह भी ब्रेन स्ट्रोक के आने का एक संकेत हो सकता है। दरअसल, जब किसी दिमाग किसी कारणवश प्रभावित होता है तो उसके कारण अपने शरीर को काबू कर पाना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करें।
अगर आपको किसी दिन अचानक से तेज सिरदर्द होने लगे तो इसे भी नजरअंदाज करने की भूल न करें क्योंकि यह ब्रेन स्ट्रोक का संकेत हो सकता है। दरअसल, जब मस्तिष्क को रक्त की आपूर्ति में कोई रुकावट होने लगती है तो इससे सिर पर दबाव बन जाता है, जिस वजह से तेज सिरदर्द हो सकता है। वैसे यह समस्या किसी और बीमारी का भी संकेत हो सकती है, इसलिए इसकी असल वजह जानने के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
अपने आप में या किसी और में ब्रेन स्ट्रोक के सबसे शुरूआती लक्षणों का पता लगाने के लिए FAST टेस्ट का तरीका अपनाएं। चेहरा (Face): मुस्कुराएं और देखें कि क्या चेहरे का एक हिस्सा झुक जाता है। भुजाएं (Arm): दोनों भुजाओं को ऊपर उठाने के बाद एक हाथ का नीचे हो जाना। बोल (Speech): बोलने में परेशानी होना। समय (Time): अगर आपको इनमें से कोई लक्षण खुद में या किसी अन्य में दिखे तो समय पर डॉक्टर से संपर्क करें।